Laughter Chef 2 से हुई एल्विश यादव को हटाने की मांग, विवादों के चक्कर में FWICE के निशाने पर आए यू-ट्यूबर

FWICE Demands Removal Of Elvish Yadav From Laughter Chef 2: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने हाल ही में एल्विश यादव को 'लाफ्टर शेफ 2' से हटाने की मांग की है। बीएन तिवारी ने एल्विश यादव से जुड़े विवादों को देखते हुए इस एक्शन की डिमांड की।

'लाफ्टर शेफ 2' से हुई एल्विश यादव को निकालने की मांग

'लाफ्टर शेफ 2' से हुई एल्विश यादव को निकालने की मांग

FWICE Demands Removal Of Elvish Yadav From Laughter Chef 2: मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने विवादों के कारण एल्विश यादव हमेशा लाइमलाइट बटोरते हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने चुम दरांग के खिलाफ जातिवाद टिप्पणी की थी, जिसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें समन भी भेजा है। इससे पहले भी एल्विश यादव (Elvish Yadav) कई विवादों का हिस्सा रह चुके हैं। इन सबके बीच अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश यादव को 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) से हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Laughter Chef 2: एल्विश यादव ने अब्दु रोजिक को नेशनल TV पर कहा 'ढाबे का छोटू', छोटा भाईजान ने लगा दी वाट

एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) में दिखाई दे रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी कुकिंग स्किल के साथ-साथ अपने वनलाइनर से लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन FWICE के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने उनपर लगे आपराधिक आरोप और विवादों को देखते हुए उन्हें 'लाफ्टर शेफ 2' से हटाने की मांग की है। बीएन तिवारी ने एल्विश यादव को लेकर एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हम एल्विश यादव के प्रमोशन की कड़ी निंदा करते हैं। जैसा कि आप सभी बखूबी जानते हैं, इन्होंने 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट चुम दरांग के खिलाफ जातिवाद टिप्पणी की, जिसे लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी आलोचना हो रही है।"

बीएन तिवारी ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ जारी किये गए पत्र में लिखा, "एल्विश यादव के खिलाफ कई केस दर्ज हैं, जिसमें सांप के जहर से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी भी शामिल है। नोएडा में कथित रूप से रेव पार्टी का आयोजन करने के लिए उनपर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत भी आरोप लगे हैं।" बीएन तिवारी ने कलर्स चैनल से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा, "कलर्स चैनल द्वारा एल्विश यादव को प्रमोट करने का हमें ऐतराज है और हम अनुरोध करते हैं कि समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए इससे अपने नाते जारी न रखे जाएं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited