'मैं खुद को कोसता हूं...'- सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोल पड़े करण वीर मेहरा, SSR को याद कर निकाला दिल का गुबार

Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra Remembers Sushant Singh Rajput: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' के विजेता रह चुके करण वीर मेहरा ने हाल ही में पिंकविला को दिये इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। एक्टर ने कहा कि मैं आज भी खुद को कोसता हूं कि मैं वहां क्यों नहीं था।

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए करण वीर मेहरा

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए करण वीर मेहरा

Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra Remembers Sushant Singh Rajput: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। करण वीर मेहरा अपनी जीत के साथ-साथ अपने और चुम दरांग के रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन इन सबसे इतर हाल ही में करण वीर मेहरा ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। करण वीर मेहरा ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए वो आज भी खुद को कोसते हैं। उनका मानना है कि अगर वो सुशांत सिंह राजपूत के पास होते तो उनकी थोड़ी मदद कर सकते थे।

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: छोटे भाई को याद कर भर आया बहन श्वेता दिल, पोस्ट शेयर कर बताया 'लेजेंड'

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारे में बात करते हुए करण वीर मेहरा ने बताया कि वो आज भी उन्हें खूब याद करते हैं। एक्टर ने इस सिलसिले में कहा, "मैं सच में उसे खूब याद करता हूं। मैं कामना करता हूं कि काश वो यहां पर होता और देख पाता, क्योंकि वो दावा करता था कि मैं टैलेंटेड हूं और मुझे सफलता का स्वाद चखना चाहिए। मेरे बुरे वक्त में उसने मुझे उठाया और कहा कि तू मुझसे ज्यादा बेहतर है। जब वो ये कहता था कि मुझे लगता था कि ये ऐसा क्यों बोल रहा है, क्योंकि ये इतना बड़ा स्टार है। लेकिन वो मेरा हौसला बढ़ाना चाहता था।"

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर करण वीर मेहरा ने तोड़ी चुप्पी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के सिलसिले में भी करण वीर मेहरा ने बातचीत की। उन्होंने उस लम्हे को दिल तोड़ने वाला बताया और कहा, "मुझे नहीं मालूम कि कैसे रिएक्शन देना है, क्योंकि अभी तक हमें उसका समापन नहीं मिला। मैं खुद को कोसता हूं कि मैं उसके पास नहीं था। बस एक पल की ही जरूरत पड़ती उसे कहने के लिए कि मैं आ रहा हूं। मैं ये नहीं कर पाया। ये नहीं हुआ। मुझे इस बात का हमेशा पछतावा रहेगा कि मैं उसके साथ नहीं था, क्योंकि वो हमेशा मेरे लिए खड़ा रहा है।" बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर जिस वक्त आई थी, तब करण वीर मेहरा दिल्ली में थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited