Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में अचानक बिगड़ी एलिस कौशिक की तबीयत, अविनाश के चक्कर में आया पैनिक अटैक
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो में कंटेस्टेंट के बीच में राशन को लेकर जमकर हंगामा होता है। बिग बॉस ने घरवालों को राशन दिया। लेकिन इसी के साथ अविनाश को घर से बेघर कर दिया। अविनाश के शो से बाहर होने के बाद बिगड़ी एलिस कौशिक की तबीयत।
Alice Kaushik and Avinash Mishra (credit pic: instagram)
Bigg Boss 18: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। फैंस के लिए कल का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। अविनशा मिश्रा के एलिमिनेशन से घरवाले शॉक हो जाते हैं। वहीं, अविनाश के बेस्टफ्रेंड ईशा और एलिस इस बात पर यकीन नहीं कर पाते हैं। दोनों अविनाश के साथ शो छोड़ने की जिद्द करते हैं। इतना ही एलिस की तबीयत बिगड़ जाती है। दोस्त के एलिमिनेशन के दौरान एलिस को पैनिक अटैक आता है। ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: खाने के लिए अविनाश ने रुलाए शिल्पा को खून के आंसू, खुद का पेट भरने चलीं चाहत के खिलाफ खुला मोर्चा
दूसरे हफ्ते में खाने और राशन को लेकर घरवालों के बीच जमकर बहस हुई। घरवालों के विरोध के बाद बिग बॉस ने उन्हें दो में से एक शर्त मानने को कहा। बिग बॉस ने कहा कि घरवालों को आपस में मिलकर दो सदस्यों को जेल की सजा के लिए चुनना होगा। या फिर पिछले हफ्ते नॉंमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को घर से बेघर करना होगा। घरवाले काफी देर बहस करते हैं लेकिन किसी को जेल में डालने के लिए सहमति नहीं बना पाते हैं।
घर से नहीं एलिमेट हुए अविनाश
इसके बाद अविनाश को एलिमनेट करने के लिए कुछ सदस्य राजी होते हैं और कुछ नहीं। इन सबके बीच बिग बॉस कहते हैं कि घरवालों को राशन भी मिलेगा और अवनिाश इसी समय घर से बेघर होंगे। अविनाश के एलिमिनेशन से उनकी दोस्त ईशा और एलिस काफी नाराज होती हैं। दोनों काफी इमोशनल हो जाती हैं। दोनों बिग बॉस को अपना फैसला बदलने के लिए कहती हैं। हालांकि अविनाश के एलिमिनेशन के दौरान एलिस को पैनिक अटैक आ जाता है। एलिस को तुरंत मेडिकल रूम में लें जाया जाता है। हालांकि घर से निकलने के बाद अविनाश दोबारा वापसी करते हैं। वो जेल में बंद हुए नजर आते हैं और घर के राशन का कंट्रोल उनके पास आ जाता है। अविनाश कहते हैं मैं बनूंगा सबसे बड़ा विलेन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Vivek Oberoi ने एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर सालों बाद किया कमेंट, ब्रेकअप को लेकर कहीं ये बड़ी बात
Bigg Boss 18: सलमान खान का पत्ता साफ कर होस्ट की गद्दी संभालेगी ये हसीना, वीकेंड के वार पर लेंगी एक-एक की क्लास
फेमस विलेन मंसूर अली खान का बेटा हुआ गिरफ्तार, ड्रग तस्करी से जुड़ा है मामला
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिश्ते में आई खटास!! पति को ताना मारते हुए कहा अपने कान्टैक्टस से पैसों मांगों
VVKWWV OTT Release: यहां देख सकते हैं Rajkumar-Tripti Dimri की कॉमेडी फिल्म, इसी हफ्ते होने जा रही है स्ट्रीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited