Bigg Boss 16: नॉमिनेशन टास्क में लगेगा 'फैमिली वीक' का तड़का, बिग बॉस ने खेला नया मास्टरस्ट्रोक

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में यह हफ्ता घरवालों के साथ ही फैंस के लिए भी काफी मजेदार रहने वाला है। इस हफ्ते कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस के घर में उनसे मिलने आने-वाले हैं। हालांकि इस बार का फैमिली वीक काफी मजेदार होने वाला है। नॉमिनेशन टास्क में भी घरवाले अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

Bigg Boss 16 Nomination Task

Bigg Boss 16 Nomination Task

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क होगा जबरदस्त।
  • कंटेस्टेंट के घरवालों के हाथ में होगी उनकी किस्मत।
  • आज प्रियंका, शिव और साजिद के घरवाले आने वाले हैं।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इस बार का नॉमिनेशन टास्क काफी अलग होने वाला है। बिग बॉस के इतिहास में शायद पहली बार इस तरह की नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलने वाली हैं। बिग बॉस के घर में यह हफ्ता घरवालों के साथ ही फैंस के लिए भी काफी मजेदार रहने वाला है। इस हफ्ते कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस के घर में उनसे मिलने आने-वाले हैं। हालांकि यह फैमिली वीक बाकी सीजन के मुकाबले काफी अलग होने वाला है। बिग बॉस फैंस को मनोरंजन का फुल डोज भी मिलने वाला है। इस नॉमिनेशन टास्क में शो में मौजूद कंटेस्टेंट के घरवाले एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में इस बात का खुलासा हो गया है।
आज के एपिसोड में शिव ठाकरे की मां, प्रियंका चौधरी का भाई और साजिद खान की बहम फराह खान बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। जिसके साथ ही इनको बिग बॉस द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी भी दी जाएगी। वो भी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करने की जिम्मेदारी। आज का एपिसोड कई मायनों में धमाकेदार होने वाला है।

कंटेस्टेंट के घरवालों को कंफेशन रूम में बुलाएंगे बिग बॉस

इस बीच बिग बॉस के आज के एपिसोड के प्रोमो में बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया मे बुलाया है, वहां प्रियंका का भाई, शिव की मां और फराह खान भी मौजूद हैं। इस बीच बिग बॉस कहते हैं, 'चलिए इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू करते हैं।' जिसको सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट हैरान हो जाते हैं। प्रियंका, साजिद और शिव के घरवाले इस घर में आए हैं इसलिए तीनों की जगह आशा जी, योगेश और फराह इस प्रक्रिया के लिए कंफेशन रूम में आएंगे।' इसके बाद अर्चना कहती हैं बिग बॉस गदर मचा दिया।

भावुक हो जाएंगे घरवाले

यह पूरा हफ्ता कंटेस्टेंट के लिए काफी भावुक होने वाला है। इतने दिनों बाद कंटेस्टेंट अपने घरवालों से मिलने वाले हैं। इस बार कंटेस्टेंट के घरवाले पूरा एक दिन घर में बिताने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited