Bigg Boss 16: 'इसने दूसरे कंटेस्टेंट को काटा था' शिव ठाकरे पर भड़की गौहर खान बोलीं-अब कितना भोला बन रहा है!

Bigg Boss 16, Gauhar Khan on Shiv Thakare: बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान हमेशा बिग बॉस के घर पर अपनी राय रखती रही हैं। शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीत हुए घमासान पर भी गौहर ने कई ट्वीट किए हैं। अब गौहर ने शिव ठाकरे पर एक बड़ा खुलासा कर कहा कि यह इतना भोला बन रहा है।

Gauhar Khan on Shiv Thakare

Gauhar Khan on Shiv Thakare

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • शिव ठाकरे पर फिर भड़कीं गौहर खान।
  • अर्चना और शिव के बीच घमासान पर रखी अपनी राय।
  • फैंस बता दें है शिव को घर का असली मास्टरमाइंड।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में बीते एक हफ्ते से कई ट्विस्ट एक टर्न देखने को मिल रहे हैं। पहले बिग बॉस के इस सीजन की सबसे स्ट्रोंग कंटेंस्टेंट्स में से एक अर्चना गौतम (Archana Gaurtam) को, शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के साथ हिंसक होने के लिए घर से बेघर कर दिया गया, जिसके बाद वीकेंड के वार पर सलमान खान ने उन्हें दोबारा घर में एंट्री दे दी। इस सब के बीच शिव का भी असली चेहरा लोगों के बीच आ रहा है। सलमान खान ने वीकेंड के वार पर शिव को भी गलत ठहराया। जिसके बाद से ही अर्चना के फैंस और कुछ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स शिव पर अर्चना को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं।

इस बीच बिग बॉस की कुछ सबसे एक्स कंटेस्टेंट्स में से एक गौहर खान का भी एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अर्चना और शिव के बीच हुआ था घमासान

बता दें कि पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर में शिव को अपने दोस्तों के साथ यह प्लान करते हुए देखा गया था कि हम सभी अर्चना को कैसे परेशान कर सकते हैं, या वह कौन से मुद्दे हैं जिनसे वो चिड़ सकती है। अर्चना एक पॉलिटिकल पार्टी से संबंध रखती हैं। इसी का शिव ने गलत फायदा उठाने के बारे में सोचा। जिसके बाद वह अर्चना को लगातार यह कहते हुए नजर आए, ‘क्या दीदी ने टिकट नहीं दिया’। एक समय के बाद अर्चना का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शिव का गला पकड़ लिया। इसी के चलते उन्हें घर से बेघर भी कर दिया गया।

‘काफी चालाक हैं शिव ठाकरे’

अर्चना को घर से बेघर करने का निर्णय बिग बॉस ने पूरी तरह से शिव पर ही छोड़ दिया था, जिसके बाद शिव ने अर्चना को घर से बाहर निकालने का निर्णय लिया था। जिस पर बिग बॉस के फैंस का कहना है कि यह शिव की एक साजिश में शामिल था कि पहले अर्चना को भड़काओ और गुस्से में आकर अगर वो कुछ उल्टा सीधा करती है तो उसे घर से बेघर कर दो। इस पर गौहर खान ने भी अपनी राय रखी है।

‘उसने दूसरे कंटेस्टेंट का काटा था’

गौहर खान ने शिव ठाकरे के खिलाफ एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘शिव कितना भोला बन रहा है,प्लीज घर के सदस्यों को कोई ये बताओं कि शिव ने बिग बॉस मराठी में एक कंटेस्टेंट को काट लिया था और बावजूद इसके वह शो जीत गए थे। कोई बता दो प्लीज, सब ठंडे हो जाएंगे।’

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से मशहूर डांसर गौरी नागौरी बेघर हो गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited