Bade Ache Lagte Hain Naya Season का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, शिवांगी-हर्षद के नए लुक ने जीता दिल
Bade Ache Lagte Hain Naya Season Poster: टीवी दुनिया में एक नया सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस शो से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें लीड कलाकार हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी साथ नजर आ रहे हैं।

Bade Ache Lagte Hain Naya Season
Bade Ache Lagte Hain Naya Season Poster: सोनी टीवी पर जल्द ही एकता कपूर का नया शो 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' टेलिकास्ट होने वाला है। सीरियल में इस बार शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की एक नई ऑनस्क्रीन जोड़ी देखने को मिलने वाली है। दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शो का पहला पोस्टर सामने आया है जिसमें शिवांगी और हर्षद का नया लुक देखने को मिला। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पोस्टर देखने के बाद फैंस का कैसा रिएक्शन है।
सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) के पोस्ट में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ब्लू कुर्ते और बेहद ही सादगी भरे लुक में नजर आई। तो वहीं हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) इस नए किरदार में लंबे बालों में नजर आएंगे जिसे देख उनकी फ़ीमेल फैंस मदहोश हो गई हैं। दोनों का ये लुक देख सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के लिए काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं। पोस्ट देखकर एक फैंस ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि 'हे भगवान्, उन दोनों की यह तस्वीर बहुत प्यारी है।' वहीं दूसरे यूजर ने इस पोस्टर को दमदार बताया।
बता दें सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' की कहानी दो शादीशुदा कपल भाग्यश्री और ऋषभ की है जो पत्नी-पति तो हैं लेकिन एक दूजे से दूर-दूर रहते हैं। प्रोमो वीडियो में देखने को मिला की दोनों प्यार की तलाश में भटक रहे हैं। कहानी में ऋषभ अपनी पत्नी से प्यार करता है लेकिन भाग्यश्री किसी असमंजस में फंसी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Sapna Choudhary Biopic: इस साल नहीं रिलीज होगी 'मैडम सपना', सपना चौधरी ने खुद बताया आगे बढ़ गई है रिलीज डेट

'शैतान 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे अजय देवगन, इस साल फ्लोर पर आएगी फिल्म

Jolly LLB 3: अरशद वारसी और अक्षय कुमार को कोर्ट में लड़ते देखेंगे फैंस, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

Hera Pheri 3: परेश रावल की वापसी पर अक्षय कुमार ने दिखाई उम्मीद की किरण, कानूनी कार्यवाही पर बोलें एक्टर

पाइरेसी लीक होने से सलमान खान की 'सिकंदर' को हुआ 91 करोड़ रुपये का नुकसान, अब निर्माता फाइल करेंगे इन्शुरन्स क्लेम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited