Anupamaa Latest SPOILER: अनुपमा और अनु की बॉन्डिंग देख पाखी को होगी जलन, क्या अधिक की सच्चाई आएगी घरवालों के सामने?

Anupamaa Spoiler Alert 3rd November 2022: अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शादी के बाद पाखी पहुंची कपाड़िया हाउस। अनुपमा और छोटी अनु के बीच की बॉन्डिंग को देख पाखी को हुईं जलन। आइए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है।

anupamma

anupamaa (credit pic: instagram)

Anupamaa spoiler alert 3rd november 2022: स्टार प्लस के शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। मेकर्स शो की टीआरपी को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। शो में पाखी (Pakhi) और अधिक (Adhik) की शादी का ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। पाखी और अधिक ने घरवालों को बिना बताए शादी कर ली है। इस बात को जानने के बाद कपाड़िया और शाह परिवार में बवाल मच गया है। वनराज ने पाखी को अधिक को घर से बाहर निकाल दिया है। इसके बाद पाखी और अधिक कपाड़िया हाउस पहुंचते हैं। पाखी कपाड़िया हाउस में बतौर बहू एंट्री करती हैं। पहले तो अनुपमा पाखी को घर में आने की इजाजत नहीं देती हैं। लेकिन मां की ममता के आगे अनुपमा का गुस्सा ज्यादा देर नहीं टिकता है। वो कुछ समय बाद पाखी और अधिक को घर के अंदर बुला लेती हैं।

घर में आने के बाद पाखी, अनुपमा और छोटी अनु की बॉन्डिंग देख हैरान हो जाती। उसे छोटी अनु से जलन होने लगती है। पाखी इस बात को बर्दाशत नहीं कर पाती हैं कि अनुपमा किसी और की मां है। उसे छोटी अनु से नफरत होने लगती है। क्या छोटी अनु के सामने अपने गुस्से पर काबू रख पाई है पाखी?

बरखा के सामने अधिक कबूलेगा सच

बरखा, पाखी और अधिक की शादी को मानने से इंकार कर देती हैं और कहती हैं कि तुम दोनों की शादी छह महीने से ज्यादा नहीं टिकेगी और अपने फैसले पर पछताओगे। बरखा अधिक की इस हरकत से काफी नाराज है। शो के अपकमिंग एपिसोड में अधिक बरखा के सामने कबूल करेगा सच्चाई। अधिर बरखा से कहता है कि पाखी से शादी करना उसके प्लान का हिस्सा है और वो उससे प्यार नहीं करता है। बरखा ये सभी बाते रिकॉर्ड कर लेती है। तो क्या घरवालों के सामने आ जाएगी अधिक की सच्चाई?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited