Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की बहू किंजल की हुई वापसी, पाखी और बरखा में शुरू हुई कोल्ड वॉर
Anupama Spoiler Alert Latest Update TV News And Gossip: टीवी शो 'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि बा, पाखी को शादी से पहले शाह हाउस में रहने के लिए बुलाती हैं, लेकिन वह जाने से मना कर देती है। पाखी, अनुपमा से कहती है कि कपाड़िया हाउस भी उसका घर है, क्योंकि यह उसकी मम्मी का घर है।
Anupamaa Spoiler update
Anupama 9 November 2022 Upcoming Twist: 'अनुपमा' में मेकर्स रोजाना नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा नंबर वन की पॉजिशन पर बना हुआ है। बीते दिन अनुपमा में दिखाया गया है कि बरखा, पाखी की बेज्जती करने के लिए अपनी सहेलियों को बुलाती है लेकिन उसका यह दांव उसी पर भारी पड़ जाता है। पाखी उसकी सहेलियों के सामने उनकी पोल खोल देती है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी लालच में अंधी हो जाएगी और अनुपमा के घर में अपना कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।
पाखी और बरखा में शुरू हुई कोल्ड वॉर
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा, जो अपने भाई अधिक और पाखी की शादी से बिल्कुल खुश नहीं है, पाखी को नीचा दिखाने के लिए अपनी सहेलियों को कपाड़िया मेंशन में बुलाएगी। यहां वह पाखी को अनुपमा की बेटी कहकर अपनी सहेलियों से मिलवाएगी। लेकिन पाखी बताती है कि वह अधिक की पत्नी है। ये सुनते ही बरखा चिढ़ जाएगी।
बरखा, पाखी की बेज्जती करते हुए कहती है कि पाखी ने मेरे भाई से पैसे के लिए शादी की है। ये सुनते ही पाखी, बरखा पर ही बरस जाएगी। वह बरखा की पोल खोलते हुए उसकी सहेलियों से कहेगी कि इनका खुद का बिजनेस अमेरिका में बंद हो गया था, जिसकी वजह से ये लोग अनुज कपाड़िया के पास रहने आए हैं। ये अनुज को अपना घर बता रहे हैं।
टीवी शो 'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि बा, पाखी को शादी से पहले शाह हाउस में रहने के लिए बुलाती हैं, लेकिन वह जाने से मना कर देती है। पाखी, अनुपमा से कहती है कि कपाड़िया हाउस भी उसका घर है, क्योंकि यह उसकी मम्मी का घर है। बरखा, अनुपमा और पाखी की लड़ाई करवाने के लिए जानबूझकर उसे गहने दिखाती है। अब दूसरी तरफ किंजल की वापसी होने वाली है। शाह हाउस में फिर से खुशियां लौट रही हैं। आने वाले एपिसोड में अनुपमा को किंजल की अपनी बेटी के साथ घर वापसी होगी। ये सब देखकर किंजल के ससुराल में खुशियां लौट आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Naagin 6 फेम मुस्कान राजपूत की मांग में सजा Harshad Arora के नाम का सिंदूर, शादी के बाद सामने आई पहली झलक
Thalapathy Vijay और Trisha Krishnan के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? गोवा से सामने आईं इस तस्वीर ने खोले राज!
YRKKH Spoiler 13 December: अपना और अरमान का नाम जोड़ दक्ष का नामकरण करेगी रूही, रोहित की भी खुलेगी पोल-पट्टी
Shaktimaan बनकर बुरी शक्तियों से दो-दो हाथ करेंगे Pushpa? मुकेश खन्ना ने दिया ऑफर
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय बनकर भी खुश नहीं हैं हिना खान, बोलीं- ये कोई उपलब्धि नहीं है...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited