Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी को कसकर गले लगा बैठे अंकित गुप्ता, आखिरकार कह दी दिल की बात

bigg boss 16 latest tv show promo: बिग बॉस 16 में गौतम विज और सौंदर्या शर्मा अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। अब अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

bigg boss 16

bigg boss 16

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

bigg boss 16 latest promo:'बिग बॉस 16' में इन दिनों धमाल पर धमाल देखने को मिल रहा है। सलमान खान के दमदार टीवी शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स की लड़ाई और उनका गेम देखने को मिल रहा है। इसी के साथ कुछ कंटेस्टेंट्स का शो में रोमांस भी चरम पर है। बिग बॉस 16 में गौतम विज (Gautam Vig) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। अब अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अंकित एक्ट्रेस को जोर से गले लगाते दिखाई दे रहे हैं।

जी हां, इस वीडियो में अंकित गुप्ता को आप प्रियंका चौधरी को गले लगाए हुए अपने दिल की बात कहते देख सकते हैं। हालांकि ये वीडियो सामने आने के बाद बिग बॉस 16 सोशल मीडिया ने यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी, दोनों ही इस सप्ताह के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। इस बात से अंकित गुप्ता परेशान नजर आए। उन्होंने ऐसे में प्रियंका चाहर चौधरी को जोर से गले लगाया औऐर कहा, 'मैं तुझे अपनी भावनाएं बता रहा हूं। हम दोनों तो हमेशा ही इस चीज के लिए तैयार रहते हैं।' वहीं प्रियंका चाहर चौधरी कहती हैं, 'विश्वास करो, मेरे लिए ये चीज बहुत ही आम है।'

बिग बॉस 16 का ये वीडियो देखने के बाद अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। एक यूजर ने अंकित और प्रियंका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं ये पूरा क्लिप देखना चाहती हूं।' तो वहीं दूसरी यूजर ने लिखा, 'जिस तरह अंकित ने प्रियंका को गले लगाया, ऐसा लगा कि मानो वह उसे जाने नहीं देना चाहता है।' प्रियंका और अंकित की तारीफ में ऐसे ही कई यूजर्स कमेंट्स करते दिख रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited