Kaun Banega Crorepati 15 से कटने वाला है अमिताभ बच्चन का पत्ता? इस एक चीज से खतरे में पड़ी बिग बी की नौकरी

Amitabh Bachchan Scared Of Getting Replace In Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति' को अमिताभ बच्चन सालों से होस्ट कर रहे हैं। सीजन 15 में भी अमिताभ बच्चन ने रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि अब बिग बी को रिप्लेस होने का डर सताने लगा है।

'कौन बनेगा करोड़पति 15' से कटेगा अमिताभ बच्चन का पत्ता?

'कौन बनेगा करोड़पति 15' से कटेगा अमिताभ बच्चन का पत्ता?

Amitabh Bachchan Scared Of Getting Replace In Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों से लाखों लोगों का दिल जीता है। उन्होंने फिल्मी दुनिया के साथ-साथ टीवी पर भी अपनी छाप बखूबी छोड़ी है। इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 'कौन बनेगा करोड़पति 15' होस्ट कर रहे हैं। वह शो में न केवल कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करते हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी के बारे मे भी चर्चा करते हैं। लेकिन अब अमिताभ बच्चन को शो से रिप्लेस होने का डर सताने लगा है। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया।

यह भी पढ़ें: Anupamaa Major Twist: मौत के मुंह में समाएगी बिगड़ैल पाखी, अनुपमा के सिर आएगा बेटी की मौत का इल्जाम?

दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में गेम के बीच कंटेस्टेंट चिराग अग्रवाल ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में बात की। चिराग ने बिग बी से कहा, "कहा जाता है कि एआई जल्द ही लेबर जॉब पर काबू पा लेगा, लेकिन अब लगता है कि आम लोगों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा। मैं यहां आपको ऐसे देखकर खुश हूं। लेकिन हो सकता है कि किसी दिन आप शूट पर न हों और आपका होलोग्राम यहां प्रयोग किया जाए।"

अमिताभ बच्चन को सता रहा है डर

कंटेस्टेंट की इस बात पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कंटेस्टेंट से कहा, "तो मैं बता दूं कि आपको असल में ये मैं नहीं बल्कि मेरा होलोग्राम है। मुझे डर है कि किसी दिन मुझे मेरे होलोग्राम के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। फिल्मों में ऐसी चीजें होती ही रहती हैं।" अमिताभ बच्चन ने बातों-बातों में यह बी बताया कि मेकर्स ने इस चीज की तैयारी कर ली है।

अमिताभ बच्चन ने इस सिलसिले में आगे कहा, "हमें एक कमरे में ले जाया गया और वहां करीब 40 से ज्यादा कैमरे मौजूद थे। उन्हें आसपास के माहौल को देखकर एक्सप्रेशंस देने के लिए डिजाइन किया गया था। मुझे नहीं पता था कि वो क्या है, लेकिन बाद में मालूम हुआ कि उनका इस्तेमाल मेरी गैर-मौजूदगी में होगा। तो अगर मैंने शूट नहीं भी किया तो ऐसा लगेगा कि वो मैं ही हूं। ऐसे में मुझे डर है कि एआई एक दिन हमारी नौकरी खा जाएगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited