5 बड़े TV सीरियल में लीड रोल करेंगे बिग बॉस के ये 5 सितारे, एक को तो मिला सुपरहिट शो
shalin bhanot and Sumbul touqeer khan 5 Bigg Boss Celebs gets big TV serials: बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। यहां जानें अब तक बिग बॉस -16 के किन कंटेस्टेंट्स को मिल चुके नए टीवी सीरियल।
Bigg boss Stars new Tv shows!
5 Bigg Boss Celebs gets big TV serials: बिग बॉस 16 को खत्म हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। 16वें सीजन के विजेता एमसी स्टेन बन चुके हैं जबकि शिव ठाकरे पहले रनरअप और प्रियंका चाहर चौधरी दूसरी रनरअप रहीं। वहीं ग्रैंड फिनाले से दो हफ्ते पहले सुंबुल तौकीर खान को बाहर कर दिया गया था। वह टॉप-7 में थीं और एलिमिनेशन टास्क के दौरान उनकी गलती के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। सुंबुल का बिग बॉस घर के अंदर जबरदस्त सफर रहा। अब युवा अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान टीवी स्क्रीन पर कुछ दिलचस्प काम करने की उम्मीद कर रही हैं। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली भाग्य के लिए सुंबुल से संपर्क किया गया है।
सुम्बुल तौकीर खान को मिला कुंडली भाग्य का ऑफर
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। अब इस लिस्ट में सुंबुल का नाम भी जुड़ गया है। नवीनतम ऑनलाइन चर्चा और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह कहा जा रहा है कि श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा स्टारर सुपरहिट टीवी शो कुंडली भाग्य के लिए इमली फेम सुंबुल से संपर्क किया गया है। जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंडली भाग्य जल्द ही लीप लेने वाला है। ऐसे में श्रद्धा आर्या की ही टक्कर का रोल सुंबुल को मिल सकता है। हालांकि, उन्हें किस भूमिका की पेशकश की गई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुंबुल के अलावा भी अब तक कई बिग बॉस -16 कंटेस्टेंट्स को नए टीवी सीरियल मिल चुके हैं।
टीना दत्ता
बिग बॉस 16 खत्म होते ही टीना अब कलर्स टीवी के एक बड़े शो में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा के हाथ कलर्स टीवी का हिट टीवी सीरियल दुर्गा और चारू लगा है। यही नहीं, सुनने में आया है कि अदाकारा ने ये सीरियल साइन भी कर लिया है। इस टीवी सीरियल में अदाकारा लीप के बाद लीड रोल में नजर आएंगी। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि अदाकारा शो में दुर्गा या चारू किस किरदार को निभाने वाली हैं।
शालीन भनोट
बिग बॉस से बाहर होने के बाद शालीन को नए टीवी सीरियल में ब्रेक मिल रहा है। सीधा एकता कपूर ने अपने अपकमिंग सीरियल के लिए उन्हें कास्ट कर लिया है। शालीन भनोट नए सीरियल बेकाबू का हिस्सा बनेंगे।
अंकित गुप्ता और गौतम विज
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता और गौतम विज को नया टीवी सीरियल जुनूनियत मिल चुका है। इस टीवी सीरियल की कहानी एक ऐसे व्यक्ति को दिखा रही है जो किसी भी तरह अपने सिंगर बनने के सपने को पूरा करना चाहता है। इस सपने की राह मे खुद उसके पिता भी अड़चन बनकर आते हैं, हालांकि वह हार नहीं मानना चाहता है। इस टीवी सीरियल की यह नई कहानी फैंस को काफी पसंद आने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Kangana Ranaut ने की 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन की तारीफ, कहा-'बॉलीवुड में कौन-सा एक्टर ऐसे रोल करेगा?
Vijay Khare Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक विजय खरे का हुआ निधन, सुबह 4 बजे ली आखिरी सांस
Govinda को देखकर दौड़ी-दौड़ी आई Sushmita Sen, ची ची को गले लगाकर पूछा चोट का हाल
Baby John: सलमान खान के धमाकेदार रोल पर बोले वरुण धवन, कहा- 'भाईजान का ये अवतार नहीं देखा...'
Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: गोली की रफ्तार से बढ़ रही है पुष्पा 2 की कमाई, शनिवार को तो मचा दिया बवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited