Toxic: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के लिए यश ने बदली टॉक्सिक की शूटिंग लोकेशन, एक्टर के केयरिंग नेचर ने जीता फैंस का दिल
Toxic Shooting Location Change: यश की अपकमिंग मूवी टॉक्सिक पर न्यू अपडेट हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि अब शूटिंग कहीं और होगी जहां पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आसानी से आ सके । यह फैसला यश ने लिया है। यश के इस स्टेप से उनके फैंस खुश हो गए हैं।

Toxic Shooting Location Change
Toxic Shooting Location Change: साउथ सुपरस्टार यश( Yash) की फिल्म टॉक्सिक ( Toxic) फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई है। लंबे समय बाद एक्टर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। यह एक एक्शन-ड्रामा मूवी होने वाली है। फैंस फिल्म से केजीएफ जैसी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) नजर आएगी। कियारा और यश की ये जोड़ी भी फैंस को उत्साहित कर रही है। हाल ही में खबर हाथ लगी है कि यश ने प्रेग्नेंट कियारा के लिए शूटिंग लोकेशन बदल दी है।
तेलुगु 123 की रिपोर्ट के अनुसार यश ने कियारा की सेहत का ध्यान रखते हुए टॉक्सिक की शूटिंग को शिफ्ट किया है। फिल्म के डायरेक्टर गीतू मोहनदास से बात करने के बाद एक्टर ने बैंगलोर में हो रही शूटिंग को मुंबई शिफ्ट करवा दिया है। इससे एक्ट्रेस को भी आसानी होगी और फिल्म की कोस्ट भी बचेगी। यश के इस स्टेप से उनके फैंस खुश हो गए और केजीएफ स्टार के केयरिंग नेचर की तारीफ कर रहे हैं। यश और कियारा अब मुंबई में फिल्म शूट करेंगे।
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) की प्रेग्नेंसी की बात करें तो एक्ट्रेस ने मार्च 2025 में बताया था कि वह अपने पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं। सिद्धार्थ( Siddharth Malhotra) और कियारा की इस पोस्ट ने फैंस का दिल खुश कर दिया था। जाहीर है प्रेग्नेंसी के बाद कियारा ने कोई अन्य प्रोजेक्ट साइन नहीं किया। बल्कि वह अपने पहले से तय शूट को पूरा कर रही है। फिल्म टॉक्सिक के लिए उन्हें पहले ही साइन कर लिया गया था।
टॉक्सिक की बात करें तो फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है। यह 19 मार्च 2026 के लिए लॉक हुई है। बता दें कि केजीएफ 2 के बाद यश टॉक्सिक में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Sitaare Zameen Par Box Office collection: 'सितारे जमीन पर' काट रही है गदर, 21वें दिन किया इतना कलेक्शन

शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरे के निधन से दो दिन पहले की थी उनसे बात, बोलीं- मैं रो रही थी और...

AA22XA6: विलेन बनकर अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर देंगी रश्मिका मंदाना !! हुआ खुलासा

'The Raja Saab' से होने जा रहे 'Dhurandhar' के क्लैश पर Sanjay Dutt ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं चाहता हूं दोनों फिल्में..

EXCLUSIVE: 'अपनी आत्मा को जवाब...', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करने वाले दिलजीत दोसांझ को अनुपम खेर ने दिखाया आईना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited