साउथ मूवीज

Dadasaheb Phalke Biopic on Hold: क्यों ठंडे बस्ते में चली गई दादासाहेब फाल्के की बायोपिक? एस.एस. राजामौली का टूटा सपना

Dadasaheb Phalke Biopic on Hold: एसएस राजामौली दादा साहेब फाल्के पर 'मेड इन इंडिया' नाम की बायोपिक बना रहे हैं। इस फिल्म को दादा साहब फाल्के के जीवन से प्रेरित बायोपिक के रूप में घोषित किया गया था। जानकारी के मुताबिक इसमें जूनियर एनटीआर दादा साहेब फाल्के का किरदार निभाने वाले हैं। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है कि लोग दंग रह गए हैं।

Dada saheb phalke biopic

Pic Credit- ss rajamouli instagram/IMDb

Dadasaheb Phalke Biopic on Hold: दादा साहेब फाल्के पर दो बायोपिक बन रही हैं। जहां एक तरफ राजकुमार हिरानी और आमिर खान दादासाहेब फाल्के पर बन रही बायोपिक पर काम शुरू करने वाले हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एसएस राजामौली ने हाल ही में इस बायोपिक की घोषणा की थी। हालांकि इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि ये बायोपिक ठंडे बस्ते में चली गई है। एसएस राजामौली की 'मेड इन इंडिया' नाम की बायोपिक को नितिन कक्कर डायरेक्ट करने वाले थे। हालांकि फिलहाल अब इस मूवी पर कोई काम नहीं हो रहा है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

ठंडे बस्ते में गई मेड इन इंडिया

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, एसएस राजामौली की 'मेड इन इंडिया' के रुकने की वजह आमिर खान द्वारा बनाए जा रही बायपिक हो सकती है लेकिन इसका बड़ा कारण जूनियर एनटीआर और प्रभास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का नाम 'मेड इन इंडिया' था और इसमें साउथ स्टार जूनियर एनटीआर को लिया गया था। लेकिन उनकी डेट्स जल्दी भर गईं, क्योंकि वो इस समय प्रशांत नील के साथ एक एक्शन ड्रामा की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद खबर आई कि प्रभास इस बायोपिक में लीड रोल निभा सकते हैं। हालांकि वो भी फिलहाल काफी बिजी चल रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास 2025 के बाकी समय और 2026 की शुरुआत तक व्यस्त हैं। वह इस साल के अंत में संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू करेंगे और फिर नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' में काम करेंगे। यही वजह है कि नितिन कक्कर ने अपना ध्यान आवारापन 2 पर फोकस कर लिया है। इस मूवी की शूटिंग थाईलैंड में हो रही है। लोगों का ये कहना है कि जब 'मेड इन इंडिया' के लिए एक्टर्स चुन लिए जाएंगे फिर दोबारा इस बायोपिक पर काम शुरू होगा।

आमिर खान वाली बायोपिक पर चल रहा है काम

बताते चलें कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी भी दादासाहेब फाल्के पर बायोपिक बना रहे हैं। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क अक्टूबर से शुरू होगा और इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू की जाएगी। इसका बड़ा हिस्सा मुंबई के फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा, जहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

कुमार सरस
कुमार सरस Author

मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ... और देखें

End of Article