Saripodhaa Sanivaaram Twitter Review: एक्शन थ्रिलर सारिपोधा सानिवारम देख खुश हुए दर्शक, जानिए फिल्म को कैसा मिल रहा है रिस्पॉन्स

Saripodhaa Sanivaaram Twitter Review: नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सारिपोधा सानिवारम 29 अगस्त को रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि ये फिल्म फैंस को कितनी पसंद आ रही है।

Saripodhaa Sanivaaram

Saripodhaa Sanivaaram

नानी की फिल्म सारिपोधा सानिवारम आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई थी। इस फिल्म में नानी से शानदार एक्टिंग की है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो आप पहले इसके रिव्यू जान लीजिए। आइए जानते हैं कि ये फिल्म फैंस को कितनी पसंद आ रही है।

बता दें नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सारिपोधा सानिवारम 29 अगस्त से फैंस को एंटरटेन करने के लिए रिलीज हो गई है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कई फैंस को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो कुछ लोग इस फिल्म से बहुत निराश हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा- एसजे सूर्या 100 फिल्मों में एक जैसी भूमिकाएं और एक जैसा एक्टिंग कर सकते हैं और फिर भी आपको प्रभावित करने में कामयाब होते हैं... वह एक प्रतिभाशाली एक्टर हैं। वही दूसरे ने कहा- सारिपोधा सानिवारम के लिए ब्लॉकबस्टर रिपोर्ट सुनना के लिए सुपर डुपर हैप्पी हूं।

नानी और एसजे सूर्या की एक्टिंग

नानी की फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म देखने वाले लोगों का कहना है कि सारिपोधा सानिवारम एक अनूठी और बहुत दिलचस्प कहानी है। फैंस इस फिल्म में नानी के साथ-साथ एसजे सूर्या की भी एक्टिंग बहुत पसंद कर रहे हैं। कहानी के अलावा फैंस को इस फिल्म का गाना और बैकग्राउंड म्यूजिक स्टार की एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

कितना है फिल्म का बजट

इस फिल्म में नानी के अलावा प्रियंका मोहन, एसजे सूर्या, अदिति बालन, अभिरामी, मुरली शर्मा, साई कुमार, अजय घोष और हर्षवर्धन भी इस फिल्म में नजर आए। नानी की ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में कितनी कमाई करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited