Image Source: Ajith Kumar Instagram
Ajith Kumar Upcoming Movie: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) ने अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अजित कुमार की ने फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के बाद अजित कुमार के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अजित कुमार की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। अजित कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए इस डायरेक्टर से हाथ मिलाया है। तो चलिए जानते हैं अजित कुमार की अपकमिंग फिल्म से जुड़ा क्या अपडेट आया है।
एक्टर अजित कुमार इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अजित कुमार अपनी नई फिल्म से साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। अभी हाल ही में डायरेक्टर आदिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) ने एक प्रेस बाइट के दौरान अजित कुमार संग फिल्म AK64 लेकर आने वाले हैं। डायरेक्टर ने कहा कि 'हां, मैं अजित कुमार सर के साथ अगली फिल्म कर रहा हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे AK64 का मौका मिला। ये 'गुड बैड अग्ली' से बिल्कुल अलग तरह की फिल्म होगी और फैंस के लिए एक खास ट्रीट होगी।' अजित कुमार के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद खुशी से झूम उठे हैं।
आदिक रविचंद्रन से पहले अजित कुमार का एक इंटरव्यू सामने आया था। अजित कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक पुराने इंटरव्यू में, एक्टर ने बताया था कि 'अगर मैं नवंबर से फरवरी के बीच में एक फिल्म कर पाया, तो हर साल मेरी एक फिल्म रिलीज हो सकती है, और मैं अपनी रेसिंग पर भी फोकस कर पाऊंगा। मैं इस साल नवंबर में एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा, जो शायद अप्रैल या मई 2026 में रिलीज होगी।' अजित कुमार की फिल्म AK64 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।