Varun Dhawan के डूबते फिल्मी करियर को बचाएंगे पिता David Dhawan, चौथी बार मिलाया हाथ
Varun Dhawan Join Hands With David Dhawan: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) ने अपने बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ चौथी फिल्म बनाने का फैसला कर लिया है। इस बिग बजट कॉमेडी फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी।
Varun Dhawan and David Dhawan
Varun Dhawan Join Hands With David Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के अपने पिता और मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) की 'मैं तेरा हीरो', 'जुड़वा 2' और 'कुली नंबर 1' जैसी कई फिल्मों में काम किया। वरुण धवन की आखिरी रिलीज हुई फिल्म 'भेड़िया' भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में अब बेटे वरुण धवन के करियर में एक बार फिर ग्रोथ लाने के लिए पिता डेविड धवन ने बड़ी तैयारियां शुरू कर ली हैं। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे की इस जोड़ी ने चौथी फिल्म के लिए साथ आने का फैसला किया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड धवन ने बेटे वरुण धवन के साथ काम करने का निर्णय ले लिया है। कोरोना महामारी के बाद डेविड धवन ने अपनी राइटर्स की टीम को कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए कहा है। अब उन्होंने साल 2024 में धमाल मचाने के लिए एक स्क्रिप्ट लॉक कर दी है। डेविड धवन पर 46वीं बार डायरेक्टर की कुर्सी संभालने के लिए तैयार हैं। यह एक बिग-बजट कॉमेडी फिल्म होगी, जो अगले साल फ्लोर पर जाएगी। वरुण धवन भी कॉमेडी की दुनिया में एक बार फिर वापसी करने के लिए बेताब हैं।
संबंधित खबरें
वरुण धवन की आखिरी फिल्म 'बवाल' थी, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ लीड रोल में जान्हवी कपूर नजर आई थीं। कई लोगों को लगता था कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी चाहिए थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन के पास एटली कुमार की फिल्म भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
Anupamaa की बदौलत अवॉर्ड से सजी रुपाली गांगुली की अलमारी, दिखाते हुए बोलीं- 20 साल में एक भी नहीं मिला था...
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास, कशिश ने चाहत को कहा 'लीच' तो रजत पर भी उठी उंगलियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited