Sonam Bajwa talk about Rejecting Bollywood offers: अभिनेत्री सोनम बाजवा( Sonam Bajwa) को पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की मेहनत कर रही है। सोनम बाजवा हाल ही में दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई, जिसमें उन्हें जनता ने खूब पसंद किया। अब सोनम बाजवा ' एक दीवाने की दीवानियत' फिल्म लेकर आ रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने से पहले एक्ट्रेस काफी परेशान थी। अभिनेत्री ने अपने हालिया इंटरव्यू में इसका जिक्र किया। सोनम बाजवा ने बताया कि बॉलीवुड फिल्मों की इस एक वजह से वह कई ऑफर रिजेक्ट कर चुकी थी। सोनम बाजवा ने खुलासा किया कि उनके मम्मी-पापा ने उन्हें हिम्मत दी।
सोनम बाजवा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री जॉइन करने से पहले डरी हुई थी। फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन होने की वजह से मुझे डर लगता था, मुझे ये लगता था कि पंजाब की जनता नाराज हो जाएगी, मैं अपने लोगों को निराश नहीं करना चाहती थी"। एक्ट्रेस का कहना है कि बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन और इंटीमेट सीन होने की वजह से उन्होंने कई सारे प्रोजेक्ट भी रिजेक्ट कर दिए थे। सोनम बाजवा ने बताया कि उन्होंने कई प्रोजेक्ट इसलिए मना कर दिए थे कि वह किसिंग सीन करने से डर रही थी। यही कारण था कि वह बॉलीवुड में काफी लेट आईं।
मम्मी-पापा ने किया सपोर्ट
सोनम बाजवा को डर था कि पंजाब की जनता जो उन्हें पंजाबी फिल्मों और गानों में पसंद करती है, वह बॉलीवुड फिल्मों में मुझे नहीं देख पाएगी। हालांकि जब सोनम ने अपने मम्मी-पापा को यह बात बताई तो उन्होंने एक्ट्रेस को सपोर्ट दिया। सोनम बाजवा के मम्मी-पापा ने कहा कि अगर काम के लिए ये जरूरी है तो, करने में कोई हर्ज नहीं। इसे काम की तरह समझो। मम्मी-पापा का ऐसा जवाब सुनकर एक्ट्रेस हैरान हो गई। बाद में उन्हें लगा कि ये तो बहुत आसान था। खैर अब सोनम बाजवा हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में नजर आने वाली हैं। फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।