Singham Again: 'जुबां केसरी Memes' पर अजय देवगन ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया ट्रोलर्स को दे डाला जवाब
Ajay Devgn on Zubaan Kesari meme: सोशल मीडिया पर अजय देवगव को लेकर कुछ मीम्स काफी वायरल होते रहते हैं। इनमें से एक पान मसाला के उनके विज्ञापन जुबां केसरी से जुड़ा हुआ भी है। अब रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने इन मीम्स पर रिएक्ट किया है।
Ajay devgn reacts to Zubaan Kesari meme
Ajay Devgn on Zubaan Kesari meme: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में अपने वायरल विमल इलायची विज्ञापन को लेकर हो रही ट्रोलिंग और मीम्स के बारे में बात की है। सोशल मीडिया पर अजय देवगन के मीम 'बोलो ज़ुबान केसरी' को लेकर काफी पोस्ट वायरल होती हैं। यूजर्स अजय के इन मीम्स को काफी शेयर करते हैं। सालों तक इस विज्ञापन को करने के बाद अजय देवगन ने अब रिएक्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ये मीम्स उन्हें परेशान नहीं करते हैं। यहां अजय देवगन के इस रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection 1 Week: कार्तिक आर्यन स्टारर ने दर्ज कराई 11% की गिरावट, सिंगल डिजिट में रही कमाई
जुबां केसरी मीम्स पर क्या बोली रणवीर?
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में, अजय देवगन से पूछा गया कि जब लोग विमल इलायची विज्ञापन से उनकी टैगलाइन की नकल करते हैं तो उन्हें कैसा लगता है। जिसपर अजय देवगन ने रिएक्ट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया मीम्स हो या ट्रोलिंग इसका उनपर कोई असर नहीं पड़ता है।
जब अल्लाहबादिया ने पूछा, 'अगर आपको मेरे पूछने पर कोई आपत्ति नहीं है, तो इस मीम कल्चर में, अगर कोई 'ज़ुबान केसरी' कह रहा है, तो आपका दिमाग कैसे रिएक्ट करता है?' अजय ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'यह बिल्कुल नॉर्मल है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।'
इसको लेकर रोहित शेट्टी ने भी रिएक्ट किया और कहा, 'मुझे लगता है कि यह आजकल काफी हो रहा है। अब हर कोई मीम्स को इंजॉय करता है। अब हर कोई पूछता है 'अरे, क्या तुमने यह मीम देखा?' तो ये चीजें काफी नॉर्मल हो गई हैं।' सोशल मीडिया पर अब अजय देवगन का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
DYK: करियर के लिए इंटीमेट सीन से समझौता कर गईं Rashami Desai, 17 साल की उम्र में भर-भरकर फिल्माया रोमांस
तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन की सेल्फीज ने लगाई आग, फैंस ने दिया 'जोड़ी नं.1' का खिताब
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: दूध से भरे बर्तन में अंगूठी ढूंढने में लगे नागा-शोभिता, शादी के बाद किए रीति-रिवाज
Bigg Boss 18: शालिनी पासी की एंट्री ने किया दर्शकों का मनोरंजन, इशारों पर नाच रहे कंटेस्टेंट्स को देख हुई खुशी
'Heeramandi' में सोनाक्षी सिन्हा को 'फरीदन' के रोल में देख डर गए थे पति Zaheer Iqbal !! बोले 'वो इस किरदार में...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited