Kiran Rao ने 'कबीर सिंह' को बताया था महिला विरोधी, Sandeep Reddy Vanga ने आमिर खान के नाम पर मारा ताना

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने कबीर सिंह को महिला विरोधी बताते हुए जमकर आलोचना की थी। अब निर्देशक ने किरण राव पर पलटवार किया है। निर्देशक ने उन्हें आमिर खान की फिल्म दिल को लेकर ताना मारा है।

sandeep reddy vanga and kiran rao

Sandeep Reddy Vanga-Kiran Rao (credit pic: instagram)

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म एनिमल (Animal) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कई लोग एनिमल को महिला विरोधी बताकर जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। अब निर्देशक ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। निर्देशक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किरण राव पर पलटवार किया है। किरण राव (Kiran Rao) ने अपने एक इंटरव्यू में कबीर सिंह और बाहुबली को महिला विरोधी फिल्में कहा था। इस पर संदीप ने अपना रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें- Poonam Pandey Death: पूनम पांडे के निधन से सदमे में हैं लोग, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- यकीन नहीं हो रहा है

संदीप ने कहा कि उन्हें पहले आमिर खान की फिल्म दिल देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे एक सह निर्देशक ने सुपरस्टार की दूसरी एक्स वाइफ का लेख दिखाया जिसमें वो कह रही थीं कि कबीर सिंह और बाहुबली जैसी फिल्में महिला को पीछे करने के लिए बनाई जाती है। निर्देशक ने कहा कि ऐसे लोगों को पता नहीं होता है क्या कह रहे हैं। उन्हें पीछे और आगे ले जाने के बीच में फर्क नहीं पता है।

संदीप रेड्डी वांगा ने किरण राव पर कसा तंज

निर्देशक ने कहा, मैं उस महिला से कहना चाहूंगा कि आमिर खान से पूछो खंबे जैसे खड़ी हैं, लड़की है या फुलझड़ी है इसका क्या मतलब है। फिर मेरे पास आना। मैं आपको याद दिला दूं दिल फिल्म में आमिर उस लड़की का लगभग रेप करने की कोशिश करते हैं और फिर उन्हें उसी से प्यार हो जाता है। वो क्या था। मुझे समझ नहीं आता है कि वो बिना जानकारी जुटाएं इस तरह की बातें क्यों करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited