Panchayat 3 की शूटिंग से Neena Gupta ने शेयर किया मजेदार वीडियो, कहा- '40 डिग्री है, सब जल रहा है..'

Panchayat 3 Shooting: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने पंचायत 3 की शूटिंग से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस गांव की प्रधान मंजू देवी के तहजे से बात करती हुई नजर आ रही हैं। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

Updated May 24, 2023 | 08:25 AM IST

Panchayat 3 Shooting video

Panchayat 3 Shooting video

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • नीना गुप्ता ने शेयर किया पंचायत 3 की शूटिंग का वीडियो।
  • वायरल वीडियो में एक्ट्रेस का हाल बेहाल हो गया है।
  • एक्ट्रेस नीना गुप्ता का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Panchayat 3 Shooting: पंचायत (Panchayat) वेब सीरीज को फैंस का जमकर प्यार मिला है। इसके दोनों सीजन जबरदस्त हिट साबित हुए हैं। अब इस सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। नीना गुप्ता का ये वीडियो पंचायत 3 की शूटिंग का ही है, जिसमें वह गर्मी के बारे में शिकायत कर रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में गांव की प्रधान वाले गेटअप में ही नजर आ रही हैं, नीना गुप्ता का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि शूटिंग लोकेशन पर बढ़ते तापमान के चलते काफी परेशानी हो रही है।

नीना गुप्ता का हुआ हाल बेहाल

वायरल वीडियो में एक्ट्रेस नीना गुप्ता, पंचायत वेबसीरीज में अपने कैरेक्टर मंजू देवी के तहजे में बात कर रही हैं। एक्ट्रेन से कहा, ‘धूप गरम है। छाता ऊपर से निकल जाता है। धूप आंख और मुंह में लगती है। सब जल गया है। मैं जब मुंबई आऊंगी तो कोई हमें पहचानेगा ही नहीं।' नीना गुप्ता का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, फैंस लगातार कमेंट कर शूटिंग की लोकेशन पूछ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है जहां अभी वह लोग शूटिंग कर रहे हैं, वहां 40 डिग्री का तापमान है।

जल्द रिलीज होगी ‘पंचायत 3’

फैंस पंचायत के तीसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के सभी कैरेक्टर काफी आइकॉनिक हैं, और फैंस के दिलों के बेहद करीब भी। उम्मीद जताई जा रही है कि पंचायत का तीसरा सीजन इसी साल रिलीज हो सकता है, फिलहाल इसकी शूटिंग पर काम चल रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैडम जल्दी, जल्दी शूटिंग करो, अब और इंतजार नहीं हो रहा है पंचायत 3 का।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited