नए शो में मलाइका करेंगी अपनी लव लाइफ से लेकर ब्रेकअप तक के खुलासे, वीडियो शेयर कर दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

मलाइका अरोड़ा आए दिन सुर्खियों में किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

malaika arora (7)

malaika arora (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के संग रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहती हैं तो कभी अपने लुक्स की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस उन सभी ट्रोलर्स के बारे में बात करती हैं जो उनकी उम्र, कपड़े और लव लाइफ के बारे में बात करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा मैं अपनी सभी ट्रोलर्स को कुछ नई चीजों के बारे में बताऊंगी ताकि वो इसके बारे में बात कर सकें। दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए शो का प्रोमो जारी किया है। इस शो के साथ मलाइका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस के शो का नाम मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) है।

वीडियो में मलाइका कहती हैं, मैं एक ऐसी महिला हूं, जिसके बारे में बात करना सभी को अच्छा लगता है। इसके बाद वो कहती हैं, मैं कुछ भी करूं लोग बात करते हैं। मैं ब्रेकअप करूं तो ब्रेकिंग न्यूज बन जाती हैं। अगर मैं अपने पार्टनर के साथ आगे बढ़ती तो लोग मुझे ट्रोल करते हैं। मैं बिकिनी पहनू या गाउन। लोग कहते हैं मैम आप घर पर रहो, ये सब करने की आपकी उम्र नहीं है।

मलाइका ने शेयर किया नए शो का प्रोमो

मलाइका आगे कहती हैं, 'जी, हां मैं जवान नहीं रही, लेकिन क्या आप जानते हैं क्या पुराना हो गया। ये सब पुराने कमेंट है। कुछ भी नया नहीं है। मैं अब आपको रियल मलाइका से मिलाऊंगी'। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अगर आपको लगता मैंने खबरों में रहना छोड़ दिया है को यह रहा। मैं अपने नए शो में उम्र, कपड़ों और लव लाइफ से जुड़ी तमाम खबरें आपके लिए लेकर आ रही हूं। मलाइका का ये शो 5 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है। ये एक चैट शो होगा, जिसमें उनकी दोस्त फराह खान भी नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited