Ganpath: जबरदस्त एक्शन में तैयार है 'जस्सी' , Kriti Sanon के लुक ने मचाया तहलका

Ganpath: आज गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपत फिल्म से कृति सनोन का पोस्टर आउट हुआ है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस हाथ में हथियार लिए नजर आ रही है. आइए इसपर एक नजर डालते हैं.

author-479262144

Updated Sep 19, 2023 | 02:22 PM IST

Ganpath Movie

Ganpath Movie

Ganpath: टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) और कृति सनोन (Kriti Sanon) स्टार मूवी गणपत जल्द ही फैंस के बीच आने वाली है. कुछ दिन पहले आए पोस्टर से जाहिर हो गया था कि इस बार टाइगर श्रॉफ फिल्म में तगड़ा एक्शन करने वाले हैं. अब फिल्म से लीड एक्ट्रेस कृति सनोन का पोस्टर रिलीज हुआ है जिसने फैंस की बेताबी को और ज्यादा बढ़ा दिया है. आज गणेश चतुर्थी के मौके पर फिल्म से कृति सनोन का पोस्टर आउट हुआ है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस हाथ में हथियार लिए नजर आ रही है. आइए इसपर एक नजर डालते हैं.
डायरेक्टर विकास बहल की लेटेस्ट मूवी 'गणपत' को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है. इस फिल्म की रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस की उत्सुकता को बढ़ाते हुए ,मेकर्स ने आज गणपत की लीड एक्ट्रेस कृति सनोन यानि जस्सी का पहला लुक आउट किया है. इस पोस्टर में कृति जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रही है. उनके मुहँ पर काला रंग लगा हुआ है और वह एक दम फाइटर की तरह खड़ी हैं. पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी आउट की है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टार मूवी 20 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited