दीपिका के बाद 'किंग' में हुई राम-लखन की एंट्री, शाहरुख खान संग सालों बाद मचाएंगे धमाल

King New Bollywood Stars Entry: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) की अपकमिंग फिल्म किंग (King) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री के बाद अब इन दो बॉलीवुड स्टार्स की एंट्री हो जा रही है। इस खबर ने फैंस का दिल खुश कर दिया है।

Jackie Shroff and Anil Kapoor come together for King

Jackie Shroff and Anil Kapoor come together for King

King New Bollywood Stars Entry: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की अपकमिंग फिल्म किंग (King) इन दिनों काफी खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक बाद एक नए स्टार्स की एंट्री हो रही है। अभी हाल ही में शाहरुख खान की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री पक्की हुई है। जिसके बाद फैंस एक बार फिर दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी। दीपिका पादुकोण के बाद अब दो और बॉलीवुड स्टार्स की एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं अब कौन से दो नए स्टार्स फिल्म में एंट्री कर रहे हैं।

'किंग' में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ-अनिल कपूर

शाहरुख खान, सुहाना खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म किंग एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के डायरेक्शन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म किंग में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी नजर आने वाले हैं। जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर कई साल के बाद एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर में शाहरुख खान एक अंडरवर्ल्ड डॉन बने हैं, और अनिल कपूर उनके मेंटर का रोल निभाएंगे। जैकी श्रॉफ के किरदार को लेकर अभी खास खुलासा नहीं हुआ है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म किंग ने की शूटिंग 20 मई 2025 से शुरू होने जा रही है।

कब रिलीज होगी 'किंग'

शाहरुख खान की फिल्म किंग में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की एंट्री ने फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के मजे को दोगुना कर दिया है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म किंग साल 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म किंग में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की एंट्री को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited