करीना कपूर ने ठुकराया था कहो न प्यार है का ऑफर, बोलीं-मैं खुश हूं मैंने वो फिल्म छोड़ दी

करीना कपूर खान ने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कहो ना प्यार है को रिजेक्ट कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म को सिर्फ ऋतिक रोशन के लिए बनाया गया था।

Updated May 20, 2023 | 01:53 PM IST

kareena kapoor khan (1)

kareena kapoor khan (credit pic : instagram)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रेफ्यूजी (Refugee) से डेब्यू किया था। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे की उन्हें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) ऑफर हुई थी। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इसके बारे में खुलासा किया है। करीना ने कहा कि मैं कहो ना प्यार है से स्टार बन जाती है। लेकिन मैंने इस प्रोजेक्ट को इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं स्टार बनना चाहती थी।
एक्ट्रेस ने बताया कि ये फिल्म ऋतिक रोशन के लिए ही बन रही थी। ऋतिक के पापा हर एक शॉर्ट और क्लोज अप में करीब 5 घंटे का समय लगाते थे। हालांकि उन्होंने अमीषा पर 5 मिनट भी खर्च नहीं किए। फिल्म में एक ऐसा शॉर्ट भी है जब अमीषा के आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और चेहरे पर पिंपल्स हैं। वो उस शॉर्ट में बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं लग रही है। लेकिन ऋतिक का हर शॉर्ट उनके लिए ड्रीम है।
करीना और ऋतिक के बीच है अच्छी दोस्ती
अगर मैं उस फिल्म में होती तो अपने लिए जरूर बेहतर डील लेती। मुझे लगता है कि हम दोनों को बराबर अटेंशन मिलना चाहिए। मैं खुश हूं कि मैंने ये फिल्में नहीं की है। भले ही मैंने और ऋतिक ने फिल्में की है। लेकिन हम अच्छे दोस्त है। मैं फिल्म की सक्सेस से खुश हूं और इसके बाद हमने दो फिल्मों में साथ काम किया है।
करीना ने फिल्म के कुछ सीन्स भी परफॉर्म किए थे। फिल्म के अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इतना ही नहींं एक्ट्रेस ने कहा कि करिश्मा ने अपनी पहली फिल्म वरुण धवन के साथ की थी। भले ही करिश्मा ने कहा कम फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्होंने अच्छे डायरेक्टर्स का साथ काम किया है। करीना इन दिनों The Crew में नजर आएंगी। एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में करीना के साथ तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited