कपिल शर्मा ने शुरू की 'किस-किस को प्यार करूं' पार्ट 2 की शूटिंग, फुकरे का ये एक्टर भी करेगा जॉइन
Kis Kis ko Pyaar Karoon Part 2 Shooting Start: हिट कॉमेडी किस किस को प्यार करूं के सीक्वल की शूटिंग ऑफ़िशियल तौर पर मुंबई में शुरू हो गई है। कपिल शर्मा स्टार इस फिल्म में फैंस को कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है।

Kis Kis ko Pyaar Karoon Part 2 Shooting Start
Kis Kis ko Pyaar Karoon Part 2 Shooting Start: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा( Kapil Sharma) जिन्होंने फिल्म किस किस को प्यार करूं( Kis Kis ko Pyaar Karoon 2) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि कपिल शर्मा इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। वहीं अब शूटिंग से जुड़ी अपडेट सामने आई है, बताया जा रहा है कि मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। आइए आपको बताते हैं किस-किसको प्यार करूं पार्ट 2 से जुड़ी सभी डिटेल्स।
हिट कॉमेडी किस किस को प्यार करूं के सीक्वल की शूटिंग ऑफ़िशियल तौर पर मुंबई में शुरू हो गई है। कपिल शर्मा( Kapil Sharma) स्टार इस फिल्म में फैंस को कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है। अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है। फैंस कपिल शर्मा के कॉमेडी डोज को इस फिल्म के दूसरे पार्ट में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कपिल शर्मा के साथ आएगा ये एक्टर
मुंबई में शुरू हुई शूटिंग के साथ-साथ एक और अपडेट पता चली है वो यह कि फिल्म में फुकरे मूवी स्टार मनजोत सिंह ( Manjot Singh) भी नजर आने वाले हैं। कपिल शर्मा के साथ मनजोत की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Chhaava Movie Review: शेर की तरह दहाड़ लगाकर विक्की कौशल ने दी करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, अक्षय खन्ना ने लूटी लाइमलाइट

Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी नहीं बल्कि ये हसीना नागिन बन मचाएगी कोहराम! एकता कपूर के शो को दिलाएगी तगड़ी TRP

Chhaava Twitter Review: विक्की कौशल की परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुई ऑडियंस, थिएटर से निकलते ही 'छावा' को बताया 'मास्टरपीस...'

YRKKH Spoiler: शिवानी को सामने देख दादीसा का सूखेगा गला, सरेआम विद्या को औकात दिखाएगा अरमान

Chum Darang के मामले में NCW ने भेजा एल्विश यादव को समन, भद्दी टिप्पणी की भी होगी जांच!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited