जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं Kajol, सोशल मीडिया को कहा अलविदा

Kajol quits social media: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। आइए एक्ट्रेस के पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

author-479258134

Updated Jun 9, 2023 | 01:02 PM IST

Kajol Quits social media

Kajol Quits social media

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Kajol quits social media: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। काजोल ने एक ब्लैक कलर के बैकग्राउंड में लिखा की वजह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर उनकी जिंदगी में क्या परेशानी चल रही है। सोशल मीडिया पर काजोल के फैंस को एक्ट्रेस की चिंता हो रही है। काजोल की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। आइए काजोल के पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

काजोल की जिंदगी में आई उथल-पुथल

सोशल मीडिया पर काजोल का इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।' काजोल की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'उम्मीद करते हैं कि आप जिस भी परेशानी से जूझ रही हैं, जल्द ही उससे बाहर आ जाएगीं, सोशल मीडिया पर आपकी वापसी का इंतजार रहेगा।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'अचानक ऐसा क्या हो गया मैम, कि आपको सोशल मीडिया से ब्रेक लेना पड़ रहा है, हम आपकी पोस्ट काफी पसंद करते हैं।'
काजोल ने सोशल मीडिया से अपनी सारी पोस्ट भी डिलीट कर दी हैं। अब हर किसी की मन में यही सवाल है कि आखिर काजोल ने यह कदम किस वजह से उठाया है। अभी तक काजोल की तरह से इसको लेकर और कोई बयान सामने नहीं आया है। फैंस एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited