Jawan: Shah Rukh Khan की फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट, लेकिन सेंसर बोर्ड ने कर दिए ये 7 बदलाव

Jawan: शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' को कल सेंसर बोर्ड के सामने पेश किया गया। फिल्म को यू/ए कैटेगरी सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन फिल्म में 7 बदलाव कर दिए गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत में जानिए आखिर ये 7 बदलाव है क्या।

Jawan: Shah Rukh Khan की फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट, लेकिन सेंसर बोर्ड ने कर दिए ये 7 बदलाव

Jawan: शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' को कल सेंसर बोर्ड के सामने पेश किया गया। फिल्म को यू/ए कैटेगरी सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन फिल्म में 7 बदलाव कर दिए गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत में जानिए आखिर ये 7 बदलाव है क्या।

Jawan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का इंतजार हर कोई कर रहा है, साथ ही शाहरुख खान के अभिनय को देखने के लिए सभी उत्सुक भी हैं। फिल्म को बीते दिन सेंसर बोर्ड के सामने पेश किया गया था। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ गई है। सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान की फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन फिल्म में 7 बदलाव यानी कट लगाएं हैं। टाइम्स नाउ नवभारत में जानिए आखिर फिल्म में क्या बदलाव किए गए हैं।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) इसी साल 7 सितंबर को बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म क सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है फिल्म को 12 साल के कम उम्र के बच्चे मां-बाप के साथ देख सकते हैं। मीडिया एजेंसी हंगामा के मुताबिक फिल्म में 7 बदलाव किए गए हैं, पहला सेंसर बोर्ड ने आत्महत्या के सीन को काट दिया है। दूसरा सिर कटे बॉडी को हटाने के लिए कहा है। तीसरा भारत के राष्ट्रपति को काट कर राज्य प्रमुख कर दिया है। फिल्म में वीरता पदक, उंगली करना, उसे इस्तेमाल करो, जैसे शब्द हटा दिए हैं। ऐसे में फिल्म को पठान से कम कट्स में रिलीज किया जा रहा है। जानकरी के लिए बता दें की फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) रोमांस करती हुई नजर आएंगी। इसी के साथ जवान में दीपिका पादुकोण का भी स्पेशल कैमियो है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited