बेहद हॉट हैं Imlie फेम प्रीत कौर मदान, बोल्ड तस्वीरों से फैंस को कर देती हैं क्लीन बोल्ड

Imlie Fame Preet Kaur Hot Looks: इमली सीरियल में रूपाली त्रिपाठी के रोल में प्रीत कौर मदान की वापसी हो गई है। सीरियल में वह सीधी सादी लड़की का रोल अदा करती हैं लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद हॉट और स्‍टाइलिश हैं।

बेहद हॉट हैं Imlie फेम प्रीत कौर मदान, बोल्ड तस्वीरों से फैंस को कर देती हैं क्लीन बोल्ड

Imlie fame Preet Kaur Madhan Comeback: स्‍टार प्‍लस के सीरियल इमली की कहानी लीप के बाद काफी आगे पहुंच गई है। सुम्‍बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer), फहमान खान (Fahmaan Khan) और मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) के किरदार पूरे हो गए और इस वजह से उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया। अब इस सीरियल की कहानी कुछ नए किरदारों और कुछ पुराने किरदारों के साथ आग जा रही है। शो में जहां मेघा चक्रवर्ती और सीरत कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं रूपाली त्रिपाठी के रोल को आगे बरकरार रखा गया है। इस किरदार के साथ प्रीत कौर मदान ने वापसी की है।

प्रीत कौर मदान इमली सीरियल की लॉन्चिंग के टाइम से ही जुड़ी थीं और वह इमली की ननद का रोल किया करती थीं। सीरियल में उनकी और इमली की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिखाई गई थी। पर्दे पर अपनी सादगी से मन मोह लेती हैं लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद हॉट और स्‍टाइलिश हैं।

प्रीत कौर मदान की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों चाहने वाले हैं। इंस्‍टाग्राम पर प्रीत कौर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए आए दिन दिलकश तस्‍वीरें साझा करती रहती हैं। उनकी हर तस्‍वीर पर लाखों लाइक्‍स आते हैं और फैंस उनकी झलक पाने को दीवाने रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने पूल में नहाते हुए तस्वीर शेयर कर सनसनी मचा दी थी।

प्रीत कौर मदान का का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। इंस्‍टाग्राम पर उनकी कई ऐसी तस्‍वीरें जिसमें उनकी हॉटनेस साफ नजर आ रही है। बता दें कि इमली सीरियल के अलावा प्रीत कौर सबकी लाडली बेबो, राम मिलाई जोड़ी, फीयर फाइल्‍स, सावधान इंडिया, अशोक सम्राट जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। वह ये जो मोहब्‍बत है, अपनी बोली अपना देश जैसी फ‍िल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं। फीयर फाइल्‍स में वह अपने पति विशाल नायक के साथ थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited