Exclusive: उर्वशी रौतेला की पहली बार फ्लाइट में हुई थी शाहरुख खान से मुलाकात, याद कर कहा-'वे मेरे पसंदीदा हैं...'

उर्वशी रौतेला हाल ही में फिल्म जाट का हिस्सा बनी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस टच किया गाने में धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही है। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने जूम के साथ खास बातचीत की है। एक्ट्रेस ने अपने और शाहरुख खान के साथ पहली मुलाकात को लेकर विस्तार से बात की।

Urvashi Rautela

Urvashi Rautela

Exclusive: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने गाने टच किया को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। डाकू महाराज की सफलता के बाद उर्वशी रौतेला जाट का हिस्सा बनी है। बता दें उर्वशी रौतेला अपने बयान और अपनी सुंदरता को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला सनी देओल की फिल्म जाट में धमाकेदार डांस करती हुई नजर आई। जूम के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने शाहरुख खान के साथ पहली मुलाकात को लेकर विस्तार से बातचीच की। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा।

उर्वशी रौतेला सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। उर्वशी रौतेला के पास शानदार कारों का कलेक्शन भी है। एक्ट्रेस के पास मुकेश अंबानी और शाहरुख खान जैसी कार भी है। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि शाहरुख और अंबानी की तरह होने पर उन्हें कैसा लगता है।

मेरे मन में बहुत सम्मान है

इस पर उर्वशी रौतेला ने कहा- "मैं सम्मान के साथ कहती हूं, वे दोनों बहुत मेहनती हैं। मुकेश अंबानी को यह अपने पिता से मिला है, लेकिन उन्हें जो कुछ भी मिला है उसके लिए उन्हें भी बहुत मेहनत करनी पड़ी, लेकिन शाहरुख खान सर ने सब कुछ अपने दम पर किया। शाहरुख खान के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मुझे शाहरुख और उनका नेचर बहुत पसंद है। वे मेरे पसंदीदा हैं।"

किंग खान के साथ पहली मुलाकात

उर्वशी रौतेला ने किंग खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया। उर्वशी ने बताया, "मुझे अभी भी याद है कि हम एक फ्लाइट में मिले थे। हम बात कर रहे थे, तो उन्होंने पूछा कि मेरे मम्मी और पापा कहां से हैं। वह बहुत अनोखे हैं वह अपने दम पर हैं। मैं वास्तव में उनसे प्यार करती हूं और हम सभी उनके जैसा बनने की ख्वाहिश रखते हैं।"

इन फिल्मों में नजर आएंगी ये हसीनाएं

उर्वशी रौतेला हाल ही में सनी देओल के साथ फिल्म जाट में नज़र आई। उर्वशी जल्द ही शंकर द्वारा निर्देशित कमल हासन की इंडियन 3 का हिस्सा बनेंगी। एक्ट्रेस कसूर में भी नजर आएंगी, जिसमें आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल भी नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited