Exclusive: एक्शन मूवीज कर 'भेड़चाल' का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं Taapsee Pannu, बोलीं- लोग भी पक जाएंगे...
Exclusive: Taapsee Pannu On Not Being Part Of Action Genre: बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों एक्शन मूवीज की लाइन लगी हुई है। केवल हीरो ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेसेस भी एक्शन फिल्में करती नजर आ रही हैं। लेकिन तापसी पन्नू का कहना है कि वह इस भेड़चाल का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं।
एक्शन फिल्म करने पर तापसी पन्नू का बड़ा बयान
Exclusive:
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, इस दिन होगी रिलीज
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक्शन फिल्म करने की बात पर कहा, "अगर आपको याद हो तो मैंने एक्शन मूवीज तब ही कर ली थीं जब किसी भी एक्ट्रेस ने इसमें हाथ नहीं आजमाया था। चाहे वो 'बेबी' हो या फिर 'नाम शबाना।' उस वक्त एक्ट्रेस का ऐसा कोई उदाहरण नहीं था, जिसके रस्ते पर मैं चलूं। तो कहा जा सकता है कि एक्शन मूवीज मैं पहले ही कर चुकी हूं।" तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में लगातार बन रहीं एक्शन मूवीज पर भी सवाल उठाया। इस सिलसिले में उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि हर कोई एक्शन फिल्म क्यों करना चाहता है। अगर ऐसा चलता रहा तो हमारे यहां हर शुक्रवार केवल एक्शन मूवीज ही रिलीज होगीं।"
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लगातार बन रही एक्शन मूवीज का उदाहरण रेस्त्रां के सहारे दिया। उन्होंने इस सिलसिले में आगे कहा, "ये तो रेस्त्रां में बार-बार एक ही मील परोसने जैसी बात हो गई, जिससे कुछ वक्त बात लोग भी पक जाएंगे। मैं इस 'भेड़चाल' वाली विचारधारा की फैन नहीं हूं और न ही मैंने कभी ऐसा किया है। बचपन में मैंने बड़ों से कहते सुना था, 'सारे कुएं में कूदेंगे तो तुम भी कूदोगी?'" तापसी पन्नू ने बताया कि वह एक्शन फिल्मों को ना नहीं कह रही हैं। लेकिन अगर उन्हें ऐसी फिल्म करनी ही होगी तो वो 'बेबी' और 'नाम शबाना' से बेहतर होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited