आमिर खान से काम न मांगने पर दर्शील सफारी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'वो मेरे भाई नहीं है...'
Darsheel Safary On Work With Aamir Khan: एक्टर दर्शील सफारी (Darsheel Safary) को आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) में न नजर आने पर लोग काफी हैरान है। इसको लेकर अब दर्शील सफारी ने भी चुप्पी तोड़ी है। दर्शील सफारी का इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।

Darsheel Safary On Work With Aamir Khan
Darsheel Safary On Work With Aamir Khan: बॉलीवुड स्टार दर्शील सफारी (Darsheel Safary), जिन्हें हम सब 'तारे जमीन पर' (Taare Zameen Par) के इशान अवस्थी के किरदार से जानते हैं ने हाल ही में अपने करियर और आमिर खान (Aamir Khan) के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। फिल्म तारे जमीन पर के बाद उम्मीद की जा रही थी वो फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) में भी नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इस इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर भी दर्शील सफारी बात करते दिखे। इस इंटरव्यू में दर्शील सफारी ने बताया कि उन्होंने कभी आमिर से काम मांगने की कोशिश क्यों नहीं की। उनके इस बयान ने फैंस का ध्यान खींच लिया है, क्योंकि दोनों की जोड़ी ने उस फिल्म में जादू बिखेरा था।
आमिर खान से इसलिए नहीं मांगा काम
दर्शील सफारी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दर्शील सफारी से Mid-Day को दिए इंटरव्यू के दौरान आमिर खान से काम मांगने को लेकर सवाल किया। इसका जवाब दर्शील सफारी ने जवाब देते हुए कहा कि 'मैंने कोरोना पैंडेमिक के बाद जो भी काम किया वो बिना किसी सिफारिश के हुआ। ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट से मुझे समझ आता है कि मैं रोल कर सकता हूं या नहीं और प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स को भी पता चलता है कि मैं फिट हूं या नहीं। लोग नाराज होते हैं कि मैं आमिर खान से काम नहीं मांगता। लेकिन मुझे शर्मिंदगी लगती है। वो मेरे भाई नहीं हैं कि मैं फोन करके कहूं, ‘मेरे लिए स्क्रिप्ट ढूंढो।’
'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग पर आए थे दर्शील सफारी
एक्टर दर्शील सफारी को आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया था। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शील सफारी ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया था। दर्शील सफारी के बयान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

Ramayana motion poster: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, मंत्रमुग्ध हुए फैंस

Bigg Boss 16 फेम Abdu Rozik को दुबई एयरपोर्ट पर पहनाई गई हथकड़ियाँ, कारण जान लगेगा झटका

Kushal Tandon के घर में बगैर इजाजत घुस गया अंजान शख्स, नाराजगी जाहिर कर एक्टर बोले- सीमाएं लांघना सही नहीं...

विवाह जिसने भारत को वैश्विक पटल पर रखा: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के अटूट बंधन को एक साल

बॉलीवुड की इस हसीना के प्यार में पड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी? पक्का हुआ रिश्ता!!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited