Control Review: आज के डिजिटल दौर में जहां सबकुछ ऑनलाइन होता जा रहा है, वहीं साइबर क्राइम भी तेज़ी से बढ़ा है। इसी मुद्दे पर बनी फिल्म ‘कंट्रोल’ एक सशक्त संदेश देती है। यह सिर्फ एक सैनिक की निजी कहानी नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की एक बड़ी सच्चाई को सामने लाती है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी अभिमन्यु (ठाकुर अनूप सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय सेना में जवान है। उसकी ज़िंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है जब उसका बहनोई एक साइबर फ्रॉड का शिकार होकर आत्महत्या कर लेता है। यह हादसा अभिमन्यु के परिवार को तोड़ देता है और उसे भीतर तक झकझोर देता है। इस घटना के बाद अभिमन्यु तय करता है कि वह इस डिजिटल जालसाज़ी की सच्चाई खुद सामने लाएगा। वह कानून के भरोसे बैठने के बजाय अपनी जांच शुरू करता है। फिल्म उसकी इसी यात्रा को दिखाती है — एक ऐसे मिशन की कहानी, जो सिर्फ एक अपराधी से नहीं, बल्कि पूरे साइबर नेटवर्क से लड़ाई है।
स्टार्स की एक्टिंग
फिल्म में ठाकुर अनूप सिंह ने अपने किरदार में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने एक आम आदमी के दर्द, गुस्से और साहस को बखूबी दर्शाया है। रोहित रॉय इंटरवल से ठीक पहले एंट्री करते हैं और एक मजबूत विलेन के रूप में प्रभावित करते हैं। निगेटिव रोल में उनका आत्मविश्वास और तीखापन कहानी को मजबूती देता है। प्रिया आनंद का किरदार थोड़ा कमज़ोर लिखा गया है, लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदगी से संतुलन बनाए रखा है। वहीं, राजेश शर्मा, लोकेश मित्तल, पलक जायसवाल, करण सिंह छाबड़ा, डेंजिल स्मिथ और सिद्धार्थ बनर्जी ने भी अपने हिस्से का काम ईमानदारी से किया है।
तकनीकी तौर पर फिल्म कई जगह प्रभावशाली है। खासतौर पर एडिटिंग काफी क्रिस्प है और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कई सीन में आकर्षक लगती है। हालांकि, बैकग्राउंड म्यूज़िक और लाइटिंग कुछ दृश्यों में और बेहतर हो सकती थी।
कुल मिलाकर ‘कंट्रोल’ सिर्फ बदले की कहानी नहीं है। यह एक ऐसे समाज की झलक पेश करती है जहां कोई भी इंसान साइबर अपराध का शिकार हो सकता है। फिल्म सवाल उठाती है — क्या हम सच में अपने डिजिटल डिवाइसों में सुरक्षित हैं?
थ्रिल, इमोशन और सामाजिक संदेश का संतुलित मिश्रण पेश करती यह फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है।अगर आप थ्रिलर और रियल-इशू बेस्ड फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘कंट्रोल’ ज़रूर देखें। हमारी तरफ से फिल्म को 3.5 रेटिंग।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।