Image Credit: Ayushmann Khurrana-Sharvari Instagram
Ayushmann Khurrana-Sharvari Movie Update: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आयुष्मान खुराना का नाम एक बाद एक नई फिल्मों के साथ भी जुड़ रहा है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि आयुष्मान खुराना सूरज बरजात्या (Sooraj Barjatya) के साथ फिल्म करने जा रहा हैं। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट भी सामने आए थे। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ शरवरी वाघ (Sharvari) भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। अब आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ की अपकमिंग फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
एक्ट्रेस शरवरी वाघ और एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। अभी हाल ही में फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक सोर्स ने बताया, 'सूरज बरजात्या की आखिरी फिल्म 'उंचाई' (Uunchai) (2022) के बाद, राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshri Productions) ने एक बार फिर महावीर जैन फिल्म्स (Mahaveer Jain Films) के साथ हाथ मिलाया है। सोर्स ने आगे कहा, 'शरवरी वाघ और आयुष्मान खुराना की फिल्म शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होगी। ये एक रोमांटिक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें सूरज बरजात्या का खास टच होगा।' सूरज बरजात्या की डायरेक्शन वाली ये फिल्म महावीर जैन फिल्म्स का कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'नागजिला' (Nagzilla) के बाद अगला बड़ा प्रोजेक्ट होगी। 'नागजिला' को मृगदीप सिंह लांबा (Mrighdeep Singh Lamba) डायरेक्ट कर रहे हैं और ये करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) के साथ बन रही है।
शरवरी वाघ और आयुष्मान खुराना पहली बार साथ में बड़े पर्दे काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म से पहले शरवरी वाघ और आयुष्मान खुराना ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया था। शरवरी वाघ और आयुष्मान खुराना की इस फिल्म से जुड़े अपडेट के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ नजर आ रहे हैं। सूरज बरजात्या के डायरेक्शन में बन रही शरवरी वाघ और आयुष्मान खुराना की फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।