डबल एक्शन के साथ वापस आ रहा है 'छोटा भीम', राजा बनकर मदद करेंगे Anupam Kher

Chhota Bheem : एक्शन, थ्रिलर और जबरदस्त कहानी पर बनी ये फिल्म छोटा भीम जल्द ही फैंस के बीच आने वाली है. टीजर में देखा जा सकता है कि बच्चों का फेवरेट छोटा भीम इस बार और दमदार बनकर दुश्मनों को पछाड़ रहा है.

anupam kher movie chota bheem

anupam kher movie chota bheem

Chhota Bheem: बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर( Anupam Kher) जल्द ही बच्चों के बीच छाने वाले हैं. वह अपनी उपकोमिंग फिल्म "छोटा भीम" से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अनुपम इस फिल्म में खूंखार राजा के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. अपनी इस फिल्म का टीजर जारी कर एक्टर ने तहलका मचा दिया है. इस टीजर में देखा जा सकता है कि बच्चों का पसंदीदा करैक्टर छोटा भीम बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने आ रहा है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. आइए इसपर एक नजर डालते हैं.

अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म छोटा भीम का जबरदस्त टीजर रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया है. एक्शन, थ्रिलर और जबरदस्त कहानी पर बनी ये फिल्म छोटा भीम जल्द ही फैंस के बीच आने वाली है. टीजर में देखा जा सकता है कि बच्चों का फेवरेट छोटा भीम इस बार और दमदार बनकर दुश्मनों को पछाड़ रहा है. जबरदस्त एक्शन के साथ फिल्म का टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अनुपम खेर फिल्म में राजा का किरदार कर रहे हैं जो छोटा भीम की मदद करता है. अनुपम खेर के साथ फिल्म में सुरभि तिवारी, यज्ञ भसीन आश्रिया मिश्रा से लेकर मकरंद देशपांडे जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एनिमेटेड न होकर पूरी तरह से रियल एक्शन पर बनी है. इस फिल्म में आपको वहीं किरदार नजर आएंगे जिसको आपने कभी बचपन में देखा था. छोटा भीम में चुटकी, राजू, टुनटुन मौसी सभी मिलकर आपको मनोरजन करने आ रहे हैं. यह फिल्म अगले साल मई में बड़े परदे पर रिलीज होगी.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited