बॉलीवुड

'संक्रांतिकी वस्तुनम' के हिंदी रीमेक में काम नहीं करेंगे अक्षय कुमार, अनीस बाज्मी संग चल रही दूसरी फिल्म को लेकर बात

Akshay Kumar Sankranthiki Vasthunam Update: एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर खबर सामने आई थी कि वो प्रोड्यूसर दिल राजू (Dil Raju) और डायरेक्टर अनीस बाज्मी (Anees Bazmee) के साथ साउथ की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam) के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं, लेकिन अब इसको लेकर...

Akshay Kumar Sankranthiki Vasthunam Update

Image Source: IMDb

Akshay KumarSankranthiki Vasthunam Update: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्षय कुमार की कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक खबर आज भी आई जिसने सोशल मीडिया हिला दिया। खबर थी कि अक्षय कुमार तेलुगु सुपरहिट फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam) का हिंदी रीमेक से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद अक्षय कुमार के फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन अब फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम के हिंदी रीमेक को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसने फैंस के सपने को तोड़ दिया है।

'संक्रांतिकी वस्तुनम' का हिंदी रीमेक नहीं कर रहे अक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम को लेकर चर्चा में आ गए हैं। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि अक्षय कुमार साउथ की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इसके लिए अक्षय कुमार ने प्रोड्यूसर दिल राजू (Dil Raju) और डायरेक्टर अनीस बाज्मी (Anees Bazmee) से हाथ मिला लिया है। लेकिन अब Pinkvilla की एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें इसे गलत बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने बताया, 'अक्षय के पास कई फिल्में लाइनअप में हैं। उन्होंने साउथ स्टार वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) वाली फिल्म बस दर्शक के तौर पर देखी थी इसके हिंदी रीमेक का कोई प्लान नहीं है। हां वो अनीस बाज्मी के साथ किसी और प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग्स कर रहे हैं। इस खबर के बाद अब साफ हो गया हो गया है कि फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार नहीं नजर आने वाले हैं।

अक्षय कुमार इन फिल्मों में आएंगे नजर

एक्टर अक्षय कुमार साउथ की इस फिल्म अलावा अपनी अपकमिंग मूवीज को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज में 'हैवान' (Haiwaan), 'भागम भाग 2' (Bhagam Bhaag 2), 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The Jungle) और 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay
Abhay Author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए... और देखें

End of Article