फोटो क्रेडिट- फिल्मफेयर
70th Hyundai Filmfare Awards 2025 Shah Rukh Khan Dance Moments: 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर की रात गुजरात के अहमदाबाद के EKA Arena में हुआ। फिल्मफेयर 2025 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शाम में चार चांद लगाने की कोशिश की, जिसमें अनन्या पांडे से लेकर आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन तक शामिल हैं। 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को शाहरुख खान ने होस्ट किया था और अपने अंदाज से शाम की रौनक बढ़ाने का काम किया। लेकिन होस्टिंग के साथ-साथ शाहरुख खान ने अपने डांस का जलवा भी दिखाया। (Shah Rukh Khan) ने राजकुमार राव के साथ 'आई नी' गाने पर जमकर ठुमके लगाए। इसके साथ ही किंग खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ अपना आईकॉनिक राज-सिमरन मुमेंट भी री-क्रिएट किया।
यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2025: बेस्ट एक्टर का खिताब जीतकर भावुक हो गए अभिषेक बच्चन, स्टेज से उतरकर मां जया संग किया डांस
70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में (Shah Rukh Khan) के इस अंदाज ने फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर बढ़ा दी। शाहरुख खान की डांस परफॉर्मेंस से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान ने राजकुमार राव और मनीष पॉल के साथ 'आई नी' गाने पर ठुमके लगाए। इस दौरान किंग खान के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने लायक रही। फैंस भी बॉलीवुड के इस ट्रियो की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
काजोल संग रीक्रिएट किया राज-सिमरन मुमेंट
70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जलवा यहीं पर खत्म नहीं हुआ। शो में आगे दिखाया गया कि एक्टर ने काजोल के साथ 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का राज-सिमरन मुमेंट भी सबके सामने पेश किया। एक्टर अपना डायलॉग 'अगर ये मुझे प्यार करती है तो पलटेगी' बोलते नजर आए। दूसरी तरफ काजोल भी इस मुमेंट को किंग खान के साथ जीती नजर आईं। दोनों ने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाने पर जमकर डांस किया। उनका वीडियो देख फैंस ने शाहरुख खान और काजोल को बॉलीवुड की बेस्ट और आईकॉनिक जोड़ी बताया। साथ ही उनका ये वीडियो भी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।