बॉलीवुड

70th Hyundai Filmfare Awards 2025: टेक्निकल अवार्ड्स में मची 'लापता लेडीज' की धूम, अवॉर्ड नाइट में ब्लैक लेडी लेने पहुंचे ये स्टार्स

70th Hyundai Filmfare Awards 2025: 70th फिल्मफेयर अवार्ड्स नाइट की जानदार और शानदार शुरुआत हो गई है। स्टेज चमचाती लाइट और स्टार्स की चमक से जगमगा रहा है। शो की शुरुआत टेक्निकल अवार्ड्स के साथ हुई। जिसमें विनर्स को ब्लैक लेडी से सम्मानित किया गया। आइए आपको दिखाते हैं शो की झलक

70th Hyundai Filmfare Awards 2025

70th Hyundai Filmfare Awards 2025: सिनेमा जगत की सबसे शानदार अवॉर्ड नाइट फिल्मफेर अवार्ड्स 2025 की शुरुआत हो गई है। फिल्मफेयर अपने 70वें संस्करण ( 70th Filmfare Awards 2025) के साथ आ गया है। सितारों से सजी हुई इस धमाकेदार रात को होस्ट मनीष पॉल ने शुरू कर दिया है। अवॉर्ड नाइट की शुरुआत, टेक्निकल अवार्ड्स के साथ की जा रही है। जिसमें फिल्म जगत के टेक्निकल सेक्टर में कमाल करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। स्टेज पर विनर्स को ब्लैक लेडी से सम्मानित करने के लिए कलाकार भी आ गए हैं। टेक्निकल सेक्टर में फिल्म किल( Kill) , लापता लेडीज( Laapata Ladies) , मुंज्या( Munjya) का जादू छाया हुआ है। बैकग्राउन्ड म्यूजिक से लेकर बेस्ट वीएफएक्स के लिए कलाकारों को अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। आइए नजर डालते हैं अभी तक किसे मिल चुका है अवॉर्ड

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन के लिए 'लापता लेडीज' ने अवॉर्ड जीता है। दर्शन जालन को इस अवार्ड से नवाजा गया है।

बेस्ट एडिटिंग के लिए शिवकुमार वी. पणिक्कर को अवॉर्ड मिला है। उन्हें फिल्म ' किल' के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।

बेस्ट बैकग्राउन्ड स्कोर के लिए लापता लेडीज ने बाजी मारी है। राम संपंत को यह अवॉर्ड दिया गया है।

अवॉर्ड नाइट को होस्ट करने के लिए इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान भी पहुँच गए हैं। आज वह करण जौहर और मनीष पॉल के साथ स्टेज संभालने वाले हैं। यह अवार्ड नाइट शाहरुख खान के साथ काफी शानदार होने वाली है।

सीयंग ओह और परवेज शेख को किल के लिए बेस्ट एक्शन का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है।

रीडिफाइन को मुंज्या के लिए बेस्ट वीएफएक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।

बैड्स ऑफ बॉलीवुड( Bollywood of Bollywood) के डैशिंग हीरो लक्ष्य लालवानी ब्लैक आउटफिट में एकदम हैंडसम लगे।

करण जौहर( Karan Johar) आज फिल्मफेयर होस्ट करने वाले हैं। उन्होंने धमाकेदार एंट्री ली, ढोलीडा गाने पर करण जौहर ने नाचते हुए एंट्री ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ
अर्चना वशिष्ठ Author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल... और देखें

End of Article