'सुपौल' पहुंची 'टाइम्स नाउ नवभारत' की 'इलेक्शन यात्रा'
Bihar Assembly Election 2025: सुपौल से लेकर पूरे बिहार में किसका सूपड़ा साफ होगा..ये तो नतीजे बताएंगे लेकिन जंगलराज वर्सेज सुशासन की सियासी लड़ाई के बीच तेजस्वी ने वादों का नया दांव चल दिया। जिसके बाद विरोधी महागठबंधन की नीति और नीयत पर सवाल उठाने लगे.. टाइम्स नाउ नवभारत की 'इलेक्शन यात्रा' 4 नवंबर यानी मंगलवार को 'सुपौल' पहुंची है जिसने यहां की जनता से उनकी राय ली और यहां हवा का रूख किस ओर है इसे जानने का प्रयास किया।
बिहार में सियासी वार-पलटवार का शोर तेज हो चुका है, 'ओसामा' ही 'ध्रुवीकरण का एपिसेंटर' क्यों बना..जवाब मिल गया ? मोदी-नीतीश के 10 हजार Vs तेजस्वी-राहुल का 30 हजार वाला 'ऑफर' ? हार एकतरफा जाता दिख रहा या आखिरी घंटे में 'खेला' बदलेगा ? देखिए बिहार के सुपौल से विद्यानाथ झा के साथ टाइम्स नाउ नवभारत की 'इलेक्शन यात्रा...'
तेजस्वी यादव, CM कैंडिडेट, महागठबंधन ने कहा कि 'हमारी सरकार बनते ही 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपया डायरेक्ट हमलोग उनके खाते में डालेंगे..चाहे पुलिस के हों या स्वास्थ्यकर्मी हों या शिक्षक हों..उन सबका जो है होम कैडर से 70 किलोमीटर के रेडियस में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हमलोग कराएंगे'
वहीं बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि 'क्यों RJD के नेता को ये लगता है कि महिलाएं तुलना नहीं कर पा रही हैं कि एक तरफ NDA की 2 लाख रुपये की सुरक्षा है, वहां दूसरी तरफ RJD का 30 हजार रुपये का झुनझुना है...'
NDA के नेताओं ने महागठबंधन के खिलाफ जंगलराज को बड़ा मुद्दा बना रखा है.. माफिया शहाबुद्दीन से लेकर उसके बेटे ओसामा का चैप्टर खोल दिया है..NDA के प्रचार को धार देने गए असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने तो यहां तक कह दिया कि 'अगर तेजस्वी सीएम बन गए तो मर्डर का डिपार्टमेंट खुल जाएगा।'
जंगलराज वर्सेज सुशासन की सियासी जंग में RJD और महागठबंधन मोकामा सीट पर JDU उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए प्रचार कर रहे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के वायरल वीडियो को मुद्दा बना रही है..ललन सिंह के ख़िलाफ तो मुकदमा दर्ज हो गया है..लेकिन दूसरी ओर तेजस्वी के खिलाफ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी हमलावर हैं..चुनाव बाद तेजस्वी को झुनझुना पकड़ा देने की बात कह रहे हैं।
तेजस्वी पर हैदराबादाई भाईजान ओवैसी भी बेहद आक्रामक हैं..और सीमांचल में महागठबंधन के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं..ऐसे में ओवैसी की काट के लिए किशनगंज में कैराना की सपा सांसद इकरा हसन मैदान में उतरीं..लेकिन सवाल है कि तेजस्वी कहां कहां डैमेज कंट्रोल करेंगे? लालू-राबड़ी शासन में जंगलराज का आरोप क्या तेजस्वी के वादों पर भारी पड़ जाएगा..बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे कि तेजस्वी के सीएम बनने पर मर्डर का डिपार्टमेंट खुल जाएगा..क्या बिहार की जनता भी ऐसा ही सोचती है..ऐसे सारे सवालों का जवाब जानने के लिए इंतजार करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।