इलेक्शन

JDU ने जारी की 57 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट, अनंत सिंह को मोकामा से बनाया कैंडिडेट; देखें किसे कहां से मिला टिकट

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का जारी की। इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है जिसमें मोकामा से अनंत सिंह, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, हसनपुर से राज कुमार राय को उम्मीदवार बनाया गया है।

Nitish Kumar Sanjay Jha

जदयू ने उम्मीदवारों का किया ऐलान (फाइल फोटो)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का जारी की। इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है जिसमें मोकामा से अनंत सिंह, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, हसनपुर से राज कुमार राय को उम्मीदवार बनाया गया है। जदयू की इस पहली लिस्ट में वो 4 सीटें भी शामिल हैं जिसका दावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कर रहे थे।

सूची में तीन प्रभावशाली और विवादित छवि वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि 10 अनुसूचित जाति (एससी) प्रत्याशियों को टिकट देकर पार्टी ने सामाजिक समीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धुमल सिंह और कुचाएकोट से अमरेंद्र पांडे को टिकट दिया गया है। ये तीनों अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह ने मंगलवार को ही नामांकन दाखिल कर लिया था।

किसे कहां से मिला टिकट

क्रमांकसीटउम्मीदवार
1आलमनगरनरेंद्र नारायण यादव
2बिहारीगंजनिरंजन कुमार मेहता
3सिंहेश्वर (अजा)रमेश ऋषिदेव
4मधेपुराकविता साहा
5सोनबरसा (अजा)रत्नेश सादा
6महिषीगुंजेश्वर साह
7कुशेश्वरस्थान (अजा)अतिरेक कुमार
8बेनीपुरविनय कुमार चौधरी
9दरंभगा ग्रामीणईश्वर मंडल
10बहादुरपुरमदन सहनी
11गायघाटकोमल सिंह
12मीनापुरअजय कुशवाहा
13सकरा (अजाःआदित्य कुमार
14कांटीई. अजीत कुमार
15कुचायकोटअमरेंद्र कुमार पांडेय
16भोरे (अजा)सुनील कुमार
17हथुआरामसेवक सिंह
18बरौलीमंजीत सिंह
19जीरादेईभीषम कुशवाहा
20रघुनाथपुरविकास कुमार उर्फ जीशु सिंह
21बड़हरियाइंद्रदेव पटेल
22महाराजगंजहेम नारायण साह
23एकमाधुमल सिंह
24मांझीरणधीर सिंह
25परसाछोटे लाल राय
26वैशालीसिद्धार्थ पटेल
27राजापाकरमहेंद्र राम
28महनारउमेश सिंह कुशवाहा
29कल्याणपुरमहेश्वर हजारी
30वारिसनगरमांजरीक मृणाल
31समस्तीपुरअश्वमेघ देवी
32मोरवाविद्यासागर सिंह निषाद
33सरायरंजनविजय कुमार चौधरी
34विभूतिपुररवीना कुशवाहा
35हसनपुरराज कुमार राय
36चेरिया बरियारपुरअभिषेक कुमार
37मटिहानीराजकुमार सिंह
38अलौलीरामचंद्र सदा
39खगड़ियाबल्लू मंडल
40बेलदौरपन्ना लाल पटेल
41जमालपुरनचिकेता मंडल
42सूर्यगढ़ारामानंद मंडल
43शेखपुरारणधीर कुमार सोनी
44बरबीघाडा. कुमार पुष्पंजय
45अस्थावांजितेंद्र कुमार
46राजगीर (अजा)कौशल किशोर
47इस्लामपुररुहेल रंजन
48हिलसाकृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया
49नालंदाश्रवण कुमार
50हरनौतहरिनारायण सिंह
51मोकामाअनंत सिंह
52फुलवारी (अजा)श्याम रजक
53मसौढ़ी (अजा)अरुण मांझी
54संदेशराधा चरण साह
55जगदीशपुरभगवान सिंह कुशवाहा
56डुमरांवराहुल सिंह
57राजपुर (अजा)संतोष कुमार निराला
जदयू की यह लिस्ट राजग में सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति के बाद जारी हुई है जिसके तहत जदयू और भाजपा बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, जद(यू) इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2020 में उसने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 43 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार सीटों की संख्या से ज्यादा ध्यान उन सीटों पर केंद्रित किया है, जहां जीत की संभावना अधिक मानी जा रही है।

बिहार में कब होगा मतदान

बिहार में दो चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 14 नवंबर को होगा। इसी दिन पता चल पाएगा कि सत्तारूढ़ दल की फिर वापसी हो रही या फिर विपक्ष को सरकार बनाने का मौका मिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता
अनुराग गुप्ता Author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच... और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Elections Newsletter!
संबंधित खबरें

Exclusive: चुनाव बाद क्या नीतीश मारेंगे पलटी? जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, CM पोस्ट पर भी किया ये दावा

Exclusive: चुनाव बाद क्या नीतीश मारेंगे पलटी? जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, CM पोस्ट पर भी किया ये दावा

'चुनाव से पहले हरियाणा से बिहार के लिए क्यों चलीं 4 स्पेशल ट्रेनें', कपिल सिब्बल के आरोपों पर आया रेल मंत्रालय का जवाब

'चुनाव से पहले हरियाणा से बिहार के लिए क्यों चलीं 4 स्पेशल ट्रेनें', कपिल सिब्बल के आरोपों पर आया रेल मंत्रालय का जवाब

'लालू को बुढ़ापे में देखने पड़ रहे ऐसे दिन, घर में ही कौरव पैदा...', शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी-तेज प्रताप को लेकर क्या कहा?

'लालू को बुढ़ापे में देखने पड़ रहे ऐसे दिन, घर में ही कौरव पैदा...', शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी-तेज प्रताप को लेकर क्या कहा?

सीएम योगी बने NDA के सबसे प्रभावशाली स्टार प्रचारक, 10 दिन में 31 चुनावी जनसभाओं में दिखी उत्साह और जोश की लहर

सीएम योगी बने NDA के सबसे प्रभावशाली स्टार प्रचारक, 10 दिन में 31 चुनावी जनसभाओं में दिखी उत्साह और जोश की लहर

'आप कांग्रेस के पैसों से छुट्टियां क्यों मना रहे', राहुल गांधी की संपत्ति को लेकर निशिकांत दुबे ने क्या-क्या कहा?

'आप कांग्रेस के पैसों से छुट्टियां क्यों मना रहे', राहुल गांधी की संपत्ति को लेकर निशिकांत दुबे ने क्या-क्या कहा?