पूर्व सांसद अजय निषाद (फोटो साभार: ANI)
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। पूर्व सांसद अजय निषाद ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उनकी पत्नी रमा निषाद भी भाजपा में शामिल हुईं। अजय निषाद ने कहा कि मैं एक बार फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए काम करूंगा।
भाजपा में शामिल होने के बाद अजय निषाद ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, ''मैं बिहार को और मज़बूत बनाने और यहां एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिए काम करूंगा... मेरी विचारधारा भाजपा-एनडीए से मेल खाती है। मैं पार्टी को मज़बूत करूंगा।"
यह भी पढ़ें: तरैया से कौन मारेगा बाजी? क्या BJP बचा पाएगी अपनी सीट या राजद की होगी वापसी, समझें पूरा समीकरण
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा। राजद के दो विधायकों संगीता कुमारी और चेतन आनंद ने पार्टी को अलविदा कह दिया। दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना है। विधानसभा सचिवालय की एक अधिसूचना के मुताबिक, संगीता कुमारी और चेतन आनंद के इस्तीफे के बाद मोहनिया और शिवहर सीटें खाली हो गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।