Delhi Elections: पुलिस ने कस्तूरबा नगर में फर्जी वोट डालने की कोशिश करने वाले 2 लोगों को पकड़ा, पूछताछ जारी

Delhi Elections 2025: दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोट डालने का प्रयास किया गया है। जानकारी के अनुसार, कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के एंड्रयूज गंज इलाके में सवोदय विद्यालय में दो लोगों ने फर्जी वोट डालने का प्रयास किया।

Delhi Elections

फर्जी वोट डालने की कोशिश करने वाले 2 लोगों पकड़े गए।

Delhi Elections: दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोट डालने का प्रयास किया गया है। बुधवार को दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के एंड्रयूज गंज इलाके में सवोदय विद्यालय में दो लोगों ने फर्जी वोट डालने का प्रयास किया। उन्हें दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दो लोग दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के एंड्रयूज गंज इलाके में सवोदय विद्यालय में पर्चियों के साथ फर्जी वोट डालने जा रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कस्तूरबा नगर में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस ने अभिषेक दत्त, भाजपा ने नीरज बसोया और आप ने इस सीट से रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है।

Delhi Vidhan Sabha Chunav Exit Poll Results 2025 Live Updates

8 फरवरी को होगी मतों की गिनती

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली में, प्रमुख रूप से लड़े जाने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में नई दिल्ली, जंगपुरा, कालकाजी, ओहक्ला, मुस्तफाबाद, बिजवासन, कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश, पटपड़गंज आदि शामिल हैं। ये चुनाव आप, भाजपा और कांग्रेस के लिए उच्च दांव वाले चुनाव हैं, क्योंकि आप अगले कार्यकाल में अपनी सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है, जबकि भाजपा लगभग 27 वर्षों के बाद फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस जिसने कभी राज्य में 15 साल तक शासन किया, उसने 2015 और 2020 के चुनावों में एक सीट का दावा करने के लिए भी संघर्ष किया। इस चुनाव में पार्टी वापसी की उम्मीद कर रही है। आप, जो वर्तमान में 70 सीटों वाली विधानसभा में 60 से अधिक सीटों पर काबिज है, अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों के आधार पर फिर से चुनाव चाहती है। मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Poll of Polls

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited