Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Poll of Polls: क्या कहता है दिल्ली का पोल ऑफ पोल्स, किसे मिल रही है राजधानी की गद्दी

Delhi Vidhan Sabha Chunav Poll of Polls 2025, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 एग्जिट पोल के नतीजे, Delhi Election 2025 Exit Poll Ka Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल के भी रिजल्ट आ चुके हैं। जानिए दिल्ली का पोल ऑफ पोल्स क्या कहता है?

delhi poll of polls.

दिल्ली का पोल ऑफ पोल्स

Delhi Vidhan Sabha Chunav Poll of Polls 2025, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 पोल ऑफ पोल्स: दिल्ली में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल के साथ ही पोल ऑफ पोल्स से भी दिल्ली की तस्वीर साफ हो रही है। दिल्ली में किसकी सरकार बन रही है, इसका एक मोटा-मोटा अनुमान पोल ऑफ पोल्स से लग रहा है। देखिए दिल्ली का पोल ऑफ पोल्स क्या कहता है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव पोल ऑफ पोल्स 2025

सर्वे एजेंसीAAPBJP+CongressOther
JVC22-3139-4500-020
Matrize32-3735-4000-010
Chanakya Strategies25-2839-4402-030
Peoples Pulse10-1951-6000
People's Insight25-2942-4400-010
Poll Dairy18-2542-500-20
PMARQ21-3139-490-10
DV Research26-3436-44000
Poll of Polls2743010
दिल्ली में मुख्य मुकाबला किसके बीच

जैसे ही पोल ऑफ पोल्स में दिख रहा है कि दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही रही है। कांग्रेस का भी वोट प्रतिशत बढ़ता दिख रहा है। हालांकि यह सिर्फ एक अनुमान है,फाइनल नतीजे चुनाव आयोग की ओर से 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे। 8 फरवरी को ही कंफर्म होगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited