दिल्ली विधानसभा चुनाव: छठ पूजा को दिल्ली में कुंभ की तर्ज पर मनाया जाएगा, कांग्रेस ने किया पूर्वांचलियों से वादा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई गारंटियों की घोषणा की है जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर दिल्ली वासी को 25 लाख का जीवन बीमा शामिल है।
कांग्रेस का वादा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वाचलियों का मुद्दा गरमाया हुआ है। आप और बीजेपी आमने-सामने हैं। दोनों ही एक दूसरे पर पूर्वांचलियों का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच कांग्रेस ने पूर्वांचल वोट बैंक को साधने के लिए आज एक बड़ी घोषणा की। पार्टी ने ऐलान किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस न सिर्फ यमुना की सफाई कराएगी बल्कि देश के महापर्व छठ पूजा को दिल्ली में कुंभ की तर्ज पर मनाया जाएगा। वहीं यमुना घाट का नाम स्व. शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा।
कांग्रेस की गारंटियां
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई गारंटियों की घोषणा की है जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर दिल्ली वासी को 25 लाख का जीवन बीमा शामिल है। आज पूर्वांचलियों के लिए कांग्रेस की घोषणा बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने की। टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज जिस दिल्ली को हम देख रहे उसका निर्माता बहुत हद तक पूर्वांचली है। केजरीवाल ने पहले भी पूर्वांचलियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा था कि 500 रुपये का टिकट कटाकर बिहार और यूपी के लोग 5 लाख का इलाज करवाने दिल्ली आ जाते हैं।
सिंह नेकहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिनकी शिक्षा बिहार में हुई, उनके पिता बिहार में नौकरी करते थे। वो बिहार और पूर्वांचल के लोगों की रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठियों से तुलना करते हैं। ये उनकी मानसिकता को बताता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन इंडिया एलायंस के गठन से पहले से है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया एलायंस से अलग-थलग पड़ी कांग्रेस ने तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में आरजेडी, वाम दल और कांग्रेस का गठबंधन इंडिया एलायंस से पुराना है, यहां गठबंधन को कोई खतरा नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली चुनाव 2025 LIVE: ओवैसी बोले- मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू, आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली चुनाव: ताहिर हुसैने के लिए प्रचार में उतरे ओवैसी, कहा- मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू
अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, तो अमित शाह पर लगे सनसनीखेज आरोप; जानें क्या पूरा माजरा
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है मामला
चुनाव से ठीक पहले भाजपा को लगा झटका, कई नेता और कार्यकर्ताओं ने उठाई AAP की झाड़ू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited