पशुपति पारस ओवैसी संग लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे समेत अन्य मुद्दों को लेकर पार्टियों में खींचातानी जारी है। पिछले दिनों एनडीए का हिस्सा LJP (रामविलास) के चिराग पासवान रूठे हुए थे, जिसका हल निकल आया, लेकिन उनके चाचा पशुपति पारस की पार्टी RLJP ने महागठबंधन को झटका दे दिया है। पशुपति पारस की पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव नहीं लडे़गी। तमाम कयासों के बाद RLJP ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के साथ बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। बुधवार की देर शाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने ये बड़ी घोषणा की है।
उधर, बिहार की राजनीति में बुधवार को एक नया मोड़ आया, जब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), आजाद समाज पार्टी (एएसपी) और अपनी जनता पार्टी (एजेपी) ने मिलकर ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) का गठन किया। यह नया गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरेगा, जो दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए आवाज उठाने का दावा कर रहा है। किशनगंज में एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इस गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जीडीए बिहार की 64 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें एआईएमआईएम 35 सीटों, एएसपी 25 सीटों और एजेपी 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
अख्तरुल ईमान ने जोर देकर कहा कि यह गठबंधन बिहार की जनता को एक नया विकल्प देगा, जो महागठबंधन और एनडीए से इतर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सेक्युलर वोटों को एकजुट करने की उनकी कोशिश नाकाम रही, जिसके चलते यह नया गठबंधन बनाना पड़ा। यह गठबंधन न केवल बिहार, बल्कि अन्य राज्यों में भी अपनी छाप छोड़ेगा। एआईएमआईएम ने पहले ही सीमांचल सहित 16 जिलों की 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
आजाद समाज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने इस गठबंधन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह बिहार में एक ताकतवर ताकत बनेगा, जो मजलूमों के हक और हकूक की लड़ाई लड़ेगा। यह गठबंधन सामाजिक न्याय और समानता के लिए काम करेगा। वहीं, आदिल हसन ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2005 से बिहार में नफरत की सौदागरी की जा रही है और केंद्र सरकार ने पिछले 11 सालों में बिहार के साथ छल किया है। उन्होंने बिहार में बढ़ते पलायन, बेरोजगारी और बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि जनता इसका जवाब जरूर देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।