UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस दिन से करें अप्लाई
UP Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: कार्यालय सचिव माध्यमिक परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। छात्र 19 मई से आधिकारिक वेबसाइट परa जाकर इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पंजीकरण की आखिरी तारीख 10 जून 2025 है।

UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
UP Board 10th 12th Compartment Exam Date 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना है। कार्यालय सचिव माध्यमिक परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन छात्रों की कंपार्टमेंट है या जो इंप्रूवमेंट एग्जाम देना चाहते हैं वो माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदने के लिए 19 मई को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र 10 जून 2025 तक रात 12 बजे तक अपना आवेदन कर सकेंगे।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक छात्र इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एक विषय में व कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए 2 विषयों में से किसी एक विषय में ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यवसायिक वर्ग के ट्रेड के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई प्रेस विज्ञप्ति पढें।
UP Board 10th 12th Compartment Exam 2025: कैसे करें आवेदन
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं इंप्रूवमेंट व कंपार्टमें परीक्षा के लिए 256 रुपये शुल्क निर्धारित है। जबकि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 306 रुपये शुल्क निर्धारित है। परीक्षार्थी द्वारा शुल्क को कोषागार में चालान के साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके अंतिम तिथि 10 जून 2025 के पश्चात 03 दिन के अंदर परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा।
UP Board 10th 12th Result 2025: कब आया था रिजल्ट
बता दें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। परीक्षा 75 जिलों के 8 हजार से ज्यादा केंद्रों पर निर्धारित थी। वहीं बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। कक्षा 10वीं का पास पर्सेंटेज 90.11 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं 12वीं का पास फीसदी 83.11 पर्सेंट दर्ज किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट व फाइनल आंसर-की , एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड

Punjab Police Constable Answer Key 2025: जारी हुई पंजाब पुलिस कांस्टेबल आंसर-की, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

UGC NET Admit Card 2025 Released: जारी हुआ यूजीसी नेट 25 जून की परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

jeecup.admissions.nic.in, JEECUP UP Polytechnic Result 2025 LIVE: जारी होने जा रहा यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, जानें कितना होगा कट ऑफ

Delhi School Class 1 Admission Age: दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 1 में एडमिशन के नियम में बड़ा बदलाव! अब 6 साल की उम्र से पहले नहीं मिलेगा दाखिला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited