RPSC RAS Notification 2024: जारी हुआ राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, 19 सितंबर से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स
RPSC RAS Notification 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 19 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
RPSC RAS Notification 2024
RPSC RAS Notification 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन (RPSC RAS Notification 2024) जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 19 सितंबर 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
RPSC RAS Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्मय से कुल 733 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, राज्य सेवा के लिए 346 पद और अधीनस्थ सेवा के लिए 387 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा परीक्षा की सटीक तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी।
RPSC RAS Notification 2024: कौन कर सकेगा आवेदन
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply for RPSC RAS Exam 2024
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें: आरआरबी एनटीपीसी के लिए 14 सितंबर से करें अप्लाई, 11558 पदों पर भर्ती का मौका, जानें डिटेल्स
RPSC RAS Online Form 2024: कितना देना होगा शुल्क
आरपीएससी आरएएस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 19 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंकिता पाण्डेय author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
DU UG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्पॉट एडमिशन के पहले दौर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल से
CTET Notification 2024 (OUT) : जारी हुआ सीटीईटी दिसंबर नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
What is Yellow Alert: क्या होता है Yellow अलर्ट, मौसम विभाग क्यों करता है जारी
JSSC CGL Admit Card 2024: झारखंड सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड
SSC MTS Admit Card 2024: जारी हुआ एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन स्टेट्स, जानें कब तक आएगा एडमिट कार्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited