एजुकेशन

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024, थ्योरी में इतने नंबर जरूरी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान मई माह में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है। मूल्यांकन प्रक्रिया तेजी से जारी है। परिणाम घोषित होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 Date, Kab Aayega

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 Date: यहां देखें कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हो (Rajasthan Board 12th Result) चुकी है। इस बार आरबीएसई 12वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की (Rajasthan Board 12th Result 2024) गई थी। छात्रों को परीक्षा के बीच तैयारी का पूरा समय दिया (RBSE Board 12th Result) गया था। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तेजी से मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है। इसके बाद अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कयास लगाया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान मई के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

आरबीएसई इंटर की परीक्षा एक पाली में सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक निर्धारित थी। यहां छात्रों को परीक्षा शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले आने का निर्देश दिया गया था। एग्जाम के लिए 6 हजार 144 केंद्र निर्धारित थे। वहीं इस परीक्षा के लिए 19 लाख 39 हजार 645 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।

कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट

पिछले साल यानी 2024 में 12वीं का रिजल्ट 1 जून को जारी किया गया था। जबकि 10वीं का रिजल्ट 2 जून को घोषित हुआ था। हालांकि इस बार रिजल्ट में देरी नहीं की जाएगी, क्योंकि पहले की तुलना में परीक्षा जल्द संपन्न हुई है।

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • RBSE के वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां RBSE Rajasthan Board Class 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना Roll Number व DOB दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर मार्कशीट डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

थ्योरी व प्रैक्टिकल में पास होना जरूरी

आरबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल में पास होना जरूरी है। साथ ही यहां हर विषय में व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

TNN एजुकेशन डेस्क
TNN एजुकेशन डेस्क Author

सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ... और देखें

End of Article