Independence Day Poem, Song in Hindi 2023: स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के लिए आसान कविता और गीत, देशभक्ति से सराबोर हो उठेगा माहौल
Independence Day Patriotic Poem, Song in Hindi 2023: इस साल देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आप भी देशभक्ति से जुड़ी कोई कविता या गीत सुनाकर इनाम जीत सकते हैं।
Independence Day 2023 Poem Song in Hindi
Independence Day Patriotic Poem, Song Lyrics in Hindi 2023: 15 अगस्त 1947 कि उस सुबह का इंतजार आजादी के न जाने कितने मतवालों ने किया था। कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने तिरंगा को बड़े शान से लहराते देखा होगा। वहीं, अनगिनत लोगों ने अपने प्राण उस तिरंगे के लिए न्योछावर कर दिए होंगे। आजादी का यह दिन किसी भी स्वतंत्र देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और याद रखने योग्य होता है। यह हमारा मौलिक कर्तव्य है कि अपने नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों और देश प्रेमियों के योगदान, उनके कार्यों और बलिदानों को याद करें और अपने अंतर्मन में उनको संजोकर रखें।
Independence Day Deshbhakti Kavita in Hindi 2023: सुनाएं देशभक्ति कविता व गीत
इस साल देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता (Independence Day Speech, Essay in Hindi 2023) आयोजित की जाती है। देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आप भी देशभक्ति से जुड़ी कोई कविता (Independence Day Poem in Hindi) या गीत (Independence Day Song in Hindi) सुनाकर इनाम जीत सकते हैं।
Independence Day Patriotic Hindi Song Lyrics
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है,
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है।
सदियों से भारत भूमी दुनिया की शान है
भारत मां की रक्षा में जीवन कुर्बान है,
भारत हमको जान से प्यारा हैं
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा हैं।
उजड़े नहीं अपना चमन
टूटे नहीं अपना वतन,
गुमराह ना कर दे कोई
बर्बाद ना कर दे कोई,
मंदिर यहां, मस्जिद यहां
हिंदू यहां, मुस्लिम यहां,
मिलते रहे हम प्यार से
जागो……
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है,
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है।
Independence Day Hindi Song Lyrics
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी
नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नई कहानी
हम हिन्दुस्तानी, हम हिन्दुस्तानी।
आज पुरानी ज़ंजीरों को तोड़ चुके हैं,
क्या देखें उस मंज़िल को जो छोड़ चुके हैं।
चांद के दर पर जा पहुंचा है आज ज़माना,
नए जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं।
नया खून हैं नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …
हमको कितने ताजमहल हैं और बनाने,
कितने हैं अजंता हम को और सजाने।
अभी पलटना हैं रुख कितने दरियाओं का,
कितने पवर्त राहों से हैं आज हटाने।
नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …
Independence Day Song for Kids
नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं
बोलो मेरे संग
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद
रस्ते में चलूंगा न डर-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के
मंज़िल से पहले ना लूंगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम
दाहिने-बाए, दाहिने-बाए, थम
नन्हा मुन्ना राही ..
धूप में पसीना मैं बहाऊंगा जहां
हरे-हरे खेत लहरायेंगे वहां
धरती पे फ़ाके न पायेंगे जनम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम
नया है ज़माना मेरी नई है डगर
देश को बनाउंगा मशीनों का नगर
भारत किसी से रहेगा नहीं कम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम
नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं
बोलो मेरे संग
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद
Independence Day Poem for Kids
प्यारा प्यारा मेरा देश,
सबसे न्यारा मेरा देश।
दुनिया जिस पर गर्व करे,
वो जगमग सितारा मेरा देश।
गंगा जमुना की माला का,
फूलों वाला मेरा देश।
अंतरिक्ष में ऊंचा जाता मेरा देश,
प्यारा प्यारा मेरा देश।
इतिहास में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखाए मेरा देश।
नित नए चेहरों में,
मुस्कानें लाता मेरा देश।।
जय हिंद.. जय भारत
Independence Day Short Poem
उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।
जन-जन के जीवन में
फिर से नव स्फूर्ति, नव प्राण भरो।
नई प्रात है नई बात है
नई किरन है, ज्योति नई।
नई उमंगें, नई तरंगें
नई आस है, सांस नई।
युग-युग के मुरझे सुमनों में
नई-नई मुस्कान भरो।
उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।
Independence Day Easy Poem
प्यारा प्यारा मेरा देश,
सबसे न्यारा मेरा देश।
दुनिया जिस पर गर्व करे,
ऐसा सितारा मेरा देश।
चांदी सोना मेरा देश,
सफ़ल सलोना मेरा देश।
गंगा जमुना की माला का,
फूलोँ वाला मेरा देश।
आगे जाए मेरा देश,
नित नए मुस्काएं मेरा देश।
इतिहासों में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखायें मेरा देश।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
National Horse Day 2024: राष्ट्रीय घोड़ा दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें थीम, इतिहास और महत्व
BPSC Assistant Engineer Admit Card 2024: जारी हुआ बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited