Haryana Board Exam Changed: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट में बड़ा बदलाव, बढ़ सकती है छात्रों की चिंता! देखें नया टाइमटेबल
Haryana Board Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। कुछ विषयों की परीक्षा तिथियां बदल दी गई हैं, जिससे छात्रों में चिंताएं बढ़ सकती हैं। बता दें कि हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की तरफ से रिवाइज्ड डेटशीट जारी की गई है। छात्र हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर डेटशीट चेक कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड एग्जाम
Haryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड की तरफ से कुछ विषयों की परीक्षा तिथियां बदल दी गई हैं, जिससे छात्रों में चिंताएं बढ़ सकती हैं। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की तरफ से रिवाइज्ड डेटशीट जारी की गई है। छात्र हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर डेटशीट चेक कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है।
हरियाणा विद्यालय बोर्ड की तरफ से एग्जाम डेट्, बदल दिए गए हैं। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हो जाएंगी, लेकिन कुछ विषयों में फेरबदल किया गया है। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी, लेकिन सब्जेक्ट कोई और होगा। हरियाणा बोर्ड की नई डेटशीट नीचे देख सकते हैं।
Haryana Board 10th Exam डेटशीट में हुआ ये बदलाव
हरियाणा बोर्ड 10वीं की हिंदी की परीक्षा पहले 28 फरवरी 2025 को शुरू होने वाली थी जो अब 7 मार्च 2025 को होगी। वहीं, सोशल साइंस की परीक्षा जो 5 मार्च को होने वाली थी वो 17 मार्च 2025 को होगी। जबकि, 7 मार्च को मैथ्स की परीक्षा होनी थी जो अब पहले ही दिन यानी 28 फरवरी को होगी। बता दें कि छात्रों को सबसे ज्यादा डर मैथ्स में ही लगता है। इसके अलावा भाषा की परीक्षाएं जो 17 मार्च को होने वाली थी वो 5 मार्च 2025 को होगी।
Haryana Board 12th Exam डेटशीट में हुआ ये बदलाव
हरियाणा बोर्ड 12वीं की डेटशीट में भी बदलाव किया गया है। इसमें 12 मार्च को कैमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा होनी थी जो अब 15 मार्च को होगी। वहीं, 15 मार्च को होने वाली पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 12 मार्च को शिफ्ट कर दी गई है। इसके अलावा मैथ्स की परीक्षा 18 मार्च की जगह अब 20 मार्च को होगी। जबकि, सोशियोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा 20 मार्च की जगह 18 मार्च 2025 को होगी।
Haryana Board Exam Link
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी पेपर एक ही सत्र में दोपहर 12:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक होने वाले हैं। 10वीं और 12वीं के इस बार 5 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देने वाले हैं। बोर्ड की तरफ से 1500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

SSC CHSL Final Result 2024: जारी हुआ एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, ssc.gov.in से करें चेक

19 February Ko Kya Hai: 19 फरवरी को क्या है, जानें आज का इतिहास

Ignou June Exam 2025 Date Sheet: जारी हुई इग्नू जून टर्म एंड एग्जाम की डेटशीट, ignou.ac.in पर करें डाउनलोड

UPSC CSE 2025: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 21 फरवरी तक अप्लाई का मौका, जानें कब तक खुली रहेगी सुधार विंडो

NICL Assistant Admit Card 2025: क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड हुए जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited