Education News Today: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में जानें किन बच्चों का किया गया चयन
Delhi Education News: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए विशेष जरूरत वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) की श्रेणी में 1,307 छात्रों का चयन पहले दौर के 'ड्रॉ' में किया गया है। चयनित बच्चों के परिवारों को उनके आवंटित स्कूलों और दस्तावेज़ सत्यापन के स्थानों की जानकारी वाले संदेश भेजे जाएंगे।

दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में जानें किन बच्चों का किया गया चयन
Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए विशेष जरूरत वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) की श्रेणी में 1,307 छात्रों का चयन पहले दौर के 'ड्रॉ' में किया गया है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा बृहस्पतिवार 21 मार्च को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्री-स्कूल, किन्डरगार्टन और कक्षा-1 में दाखिले के लिए बच्चों का चयन कम्प्यूटरीकृत 'ड्रॉ' के माध्यम से किया गया।
चयनित बच्चों के परिवारों को जल्द आएगा संदेश
विभाग ने बताया कि चयनित बच्चों के परिवारों को उनके आवंटित स्कूलों और दस्तावेज सत्यापन के स्थानों की जानकारी वाले संदेश भेजे जाएंगे।
निदेशालय ने एक बयान के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि एक बार स्कूल आवंटित हो जाने के बाद उसे किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जा सकेगा। बयान में कहा गया है, "यदि सत्यापन के दौरान जमा किए गए दस्तावेज़ किसी भी स्तर पर जाली, फर्जी या अपर्याप्त पाए जाते हैं, तो प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।"
Education News in Hindi
आवंटित स्कूलों में दाखिले के लिए चयनित छात्रों को 26 मई उनके स्कूलों से संपर्क करना होगा।
यदि जमा किए गए दस्तावेजों में कोई त्रुटि पाई जाती है तो अभ्यर्थी को एक 'डिफिशिएन्सी मेमो' जारी किया जाएगा जिससे वे 11 अप्रैल तक वैध या अद्यतन दस्तावेज़ प्रस्तुत कर अपनी पात्रता की पुष्टि कर सकेंगे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

NCET Result 2025: जारी हो गया एनसीईटी परीक्षा का परिणाम, तुरंत करें चेक

UP B.Ed JEE 2025 OUT: जारी हो गया यूपी बी.एड. जेईई रिजल्ट 2025, तुरंत इस Direct Link से करें चेक

SSC CPO 2025 Notification: तय समय पर नहीं जारी होगी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ SI परीक्षा के लिए अधिसूचना, देखें अपडेट

लाखों परीक्षार्थियों के परिणाम हुए जारी, इस Direct Link से करें चेक, up bed jee result 2025 official website

bujhansi.ac.in, up bed result 2025 official website: यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट, इस DIRECT LINK से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited